खास खबरडेली न्यूज़

राजनगर में हटाया गया अतिक्रमण: प्रशासनिक कार्यवाही से मचा हड़कम्प

Aanand Agrawal Khajuraho

एस.डी.एम.तथा तहसीलदार ने खड़े होकर हटवाया अतिक्रमण

खजुराहो-राजनगर कस्बे में चल रहे विकास कार्यों के तहत नगर के जलसेना तालाब से स्टेट बैंक होते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल चौराहे तक मार्ग चौड़ीकरण हेतु मार्केट का अवैध अतिक्रमण हटाया गया,उक्त अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही हेतु नगर परिषद ने मुनादी कराकर इस मार्ग के सभी दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था,शनिवार की सुबह 9.30 बजे राजनगर एस.डी.एम. राकेश सिंह परमार तथा तहसीलदार-सतीश कुमार वर्मा की मौजूदगी तथा मार्गदर्शन में तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.पी.मिश्रा के निर्देश पर नगर परिषद के अमले ने उपयंत्री-महेन्द्र पटेल के नेतृत्व में जे.सी.बी.मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जो शाम तक जारी रही,जिससे मार्केट में हड़कंप मच गया,कार्यवाही होते देख इस परिधि में आनेवाले दुकानदारों में से कुछ ने स्वयं अतिक्रमण हटाना तथा सामान उठाना शुरू कर दिया,और बाकी का अतिक्रमण प्रशासन ने सख्ती से हटाया,इस मौके पर एस.डी.एम.राकेश सिंह परमार ने बताया कि जिस मार्ग पर दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया,

उक्त मार्ग पर लोगों ने शासकीय भूमि पर अनावश्यक अतिक्रमण कर लिया था जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी इसलिए उक्त अतिक्रमण को हटाया गया है,और इस तरह के शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बगैर पक्षपात के आगे भी जारी रहेगी,नगर परिषद राजनगर के उपयंत्री-महेन्द्र पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के कारण मार्ग में अवरोध हो रहा था,उक्त मार्ग पर जलसेना तालाब तिराहे से स्टेट बैंक होते हुए स्कूल चौराहे तक कायाकल्प अभियान योजना के तहत 20 फिट चौड़ी सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी जिसका टेंडर हो गया और कार्य शुरू किया जाएगा,साथ ही सड़क के दोनों ओर फुटपाथ तथा नाली निर्माण की भी योजना है,इस सड़क के बन जाने पर स्कूल चौराहे से खजुराहो मार्ग पर आए दिन होने वाले वाहनों के जाम से मुक्ति मिल जाएगी,

इस दौरान टी.आई.राजनगर राजेश बंजारे की मौजूदगी में पर्याप्त पुलिस बल किसी भी परिस्थिति से निपटने तैयार रहा तथा हिदायत खान ने अपने माहतत अमले से त्वरित कार्यवाही कराई,इस अवसर पर राजनगर आर.आई.राजेश खरे,सदर पटवारी सुरेश यादव,पटवारी-मैयादीन प्रजापति सहित अन्य शासकीय अमला मौजूद रहा।नगर में हो रहे विकास कार्यों के लिए लोगों न.प.अध्यक्ष जीतू वर्मा के प्रयासों की सराहना की है

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!