SIP के जैसा ही सुरक्षित निवेश, रिटर्न लेकिन दोगुने से भी ज्यादा, क्या है ये और कैसे लगाएं इसमें पैसा?

हाइलाइट्स
स्टेप अप एसआईपी में आप हर साल निश्चित तौर पर निवेश को बढ़ा देते हैं.
यह मौजूदा एसआईपी का कितने फीसदी भी हो सकता है.
स्टेप अप जितना अधिक होता जाएग आपकी जमा रकम और रिटर्न बढ़ता जाएगा.
नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिए पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग एक आसान और कम झंझट वाला तरीका समझ आता है. इसमें आप अपना पैसा थोड़ा-थोड़ा करके किसी फंड मैनेजर को देते हैं समय के साथ लंबी अवधि में आपका दिया हुआ पैसा रिटर्न के साथ मिलकर कई गुना बढ़ जाता है. अब इस पैसे को बढ़ाने का एक और तरीका भी निवेशकों के सामने है. आप स्टेप एसआईपी के जरिए कुल रिटर्न को कई फीसदी बढ़ा सकते हैं.
इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए आपने हर महीने 20,000 रुपये एसआईपी में लगाए. इस पर आपको 12 फीसदी का वार्षिक रिटर्न मिला. 15 साल बाद आपका कुल निवेश 38,63,255 रुपये हो जाएगा. आपको इस पर रिटर्न करीब 61,55,333 रुपये का मिलेगा. यानी 15 साल बाद 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से आप 1.18 करोड़ के आसपास फंड जुटाने में सफल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- डूब ही नहीं सकते हैं भारत के ये तीन बैंक, आपका अकाउंट इनमें है कि नहीं?
स्टेप अप एसआईपी क्या करेगी
स्टेप एसआईपी में आप हर साल एक तय अमाउंट बढ़ाने का निश्चय करते हैं. मसलन आप अभी 20,000 का एसआईपी आप अभी कर रहे हैं और अगले साल इसमें 5 फीसदी का इजाफा कर देते हैं. आप इसे कितना भी बढ़ा सकते हैं. स्टेप अप जितना होगा फंड उतना ही अधिक तैयार होगा. अब इन्हीं संख्याओं को स्टेप अप एसआईपी के साथ गणना करते हैं. हम मान लेते हैं कि हर साल आप 10 फीसदी का स्टेप अप करना चाह रहे हैं तो 15 साल बाद 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से आप कितना फंड जुटा लेंगे. स्टेप अप के साथ आप 15 साल में कुल 1,14,19,299 का रुपये का निवेश कर रहे होंगे. इस पर आपको 1,08,41,716 रुपये का रिटर्न मिलेगा. कुल मिलाकर आपके पास अब 2,22,61,014 रुपये का फंड जमा हो जाएगा.
किन्हें करना चाहिए स्टेप एसआईपी में निवेश
अगर आपके पास एक नियमित आय का साधन है और आप हर साल अपनी इन्वेस्टमेंट कुछ फीसदी बढ़ा सकते हैं तो आपको स्टेप अप एसआईपी में निवेश करते हैं. यह जरूरी नहीं है कि इसमें केवल वही लोग निवेश करें जो म्यूचुअल फंड की दुनिया हैं मंझे हुए हैं. कोई नया व्यक्ति भी स्टेपअप एसआईपी का चयन कर सकता है. आप Groww, Zerodha या फिर किसी भी ब्रोकर के जरिए स्टेप अप एसआईपी में निवेश कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earn money, Investment and return, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 14:59 IST
Source link