Home डेली न्यूज़ अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने...

अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं – चंद्रशेखर रावण

88
0

प्रशासन को चुनौती देते हुए भीम आर्मी चीफ बुंदेलखंड में जमकर गरजे..

छतरपुर . कुछ दिन पहले छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार के साथ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर के भाई द्वार की गई मारपीट और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से बहुजन समाज नाराज था। भीम आर्मी के दबाव में पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम पर प्रकरण दर्ज किया था। अपराधी पर पुलिस की बुलडोजर कार्रवाही होती है, वैसी महाराज के भाई के ऊपर नहीं की गई। इसी बात से नाराज भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया, जिसमें चंद्रशेखर शामिल हुए।

छतरपुर पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ‘रावण’ ने कहा, अगर कोई पाखंडी हमें आंख दिखाएगा तो इलाज हो जाएगा, यही बताने मैं छतरपुर आया हूं। चंद्रशेखर ने कथावाचकों और पंडितों पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग अभी की सरकार के भरोसे बैठे हुए हो, याद रखना निजाम बदलेगा। तुम्हारे एक-एक कारनामे की जांच की जाएगी।

चंद्रशेखर ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आरडी प्रजापति के साथ खड़ा हूं। जो भी आरडी प्रजापति के सामने आएगा, प्रजापति को आंख दिखाएगा उसे चंद्रशेखर का सामना करना पड़ेगा। यहां का शासन-प्रशासन सुन ले, वह यह न समझे की आरडी प्रजापति अकेला है। गुंडागर्दी खत्म नहीं हुई तो यहां की सरकार भी बदलेगी, कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जैसा भरोगे, वैसा मिलेगा। अगर मैं चाहता तो यह सभा एसपी ऑफिस के बाहर करता तो उन्हें भी एहसास हो जाता। उन्हें हमारी ताकत का पता चलता। भारत का संविधान विश्व में सबसे अच्छा हैं . मैं कहता हूं कि इस प्रदेश में एक आदिवासी को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में गुंडे खुले आम घूमते हैं। बहुजनों पर गोलियां चलाई जाती हैं। अगर आप लोग गुलाम नहीं हो तो गुलामी की बेड़ियां काटने के लिए तैयार हो जाओ। जब देश आजाद हुआ तो व्यवस्था के कारण जो गरीब था, वह गरीब ही रह गया। जो अमीर था वह अमीर हो गया। पहली सरकार बिना चुनाव के बनी। नेहरू जी प्रधानमंत्री बनें, उन्होंने वादा किया कि पूर्ण रूप से संविधान लागू किया जाएगा। आज दुनिया का सबसे अच्छा संविधान कहीं है तो वह कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया है। आजादी के बाद जो राज किया करते थे वह गुलाम हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here