Organic farming subhavri chauhan is making a different identity in saharanpur for organic farming

रिपोर्ट: निखिल त्यागी
सहारनपुर: खेती करना किसान का पारंपरिक पेशा है. खेती से ही किसान की पहचान होती है. बहुत सारे युवा भी अलग-अलग तरह से खेती में फसल उगा रहे हैं. तकनीकी खेती भी युवाओं को रास आ रही है. लेकिन, जनपद के एक गांव में 17 वर्षीय एक लड़की ऑर्गेनिक खेती कर रही है. जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.
शाकुम्भरी क्षेत्र के छोटे से गांव की शुभावरी चौहान नाम की यह किसान लड़की गौ पालन भी कर रही है. गाय के गोबर व मूत्र से देसी खाद तैयार करके उसको अपनी फसलों में प्रयोग करती है. इससे खेत मे उगी फसल पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है. इस युवा लड़की को ऑर्गेनिक खेती करने का शौक है.
कुछ करने के लिए कुछ करना पड़ता है
शुभावरी ने कहा कि आज के समय मे लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. बस आत्मविश्वास और लगन के साथ अपने काम को करना चाहिए. युवा किसान ने कहा कि उसने ऑर्गेनिक खेती को अपना पेशा चुनकर इसमें मेहनत की, जिसका सुखद परिणाम भी मिल रहा है. इसलिए खेती किसानी भी लाभ का पेशा है, बशर्ते मेहनत और लगन के साथ उसको किया जाए.
खुद जुताई करती है शुभावरी
युवा किसान शुभावरी ने बताया कि वह खुद ही खेत मे बुवाई के लिए बीजों का चयन करती है. आत्मनिर्भरता का सपना सजोने वाली शुभावरी ने कहा कि अगर जीवन मे कुछ नया करके सफल होना है, तो हमें अपना लक्ष्य खुद तय कर दृढ़ निश्चय के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
40 एकड़ जमीन में किसानी
ऑर्गेनिक खेती और गौ पालन के लिए चर्चित शुभावरी 10 वर्ष की उम्र से ऑर्गनिक फार्मिग कर रही है. बताया कि हम ऑर्गेनिक फार्मिंग में गन्ना, गेहूं, चावल, दलहन, तिलहन, मूंगफली व स्ट्रॉबेरी सभी प्रकार की खेती कर रहे हैं. जो बाजार में बहुत पसंद की जाती है. शुभावरी ने बताया कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए उगाई गई स्ट्रॉबेरी व मूंगफली का उत्पादन व गुणवत्ता बहुत अच्छी हुई.
अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ो
शुभावरी चौहान ने कहा कि लड़की लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं. बस जरूरत है दृढ़ निश्चय, संकल्प और मेहनत की. जिसके बलबूते हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि आगे बढ़ो, लोगों की बात मत सुनो. अगर हम लड़कियां आगे बढ़कर काम करेंगी, अपनी पहचान स्वयं बनाएंगी तो हमारे माता-पिता को हम पर गर्व होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmer, Saharanpur news, UP news, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 14:32 IST
Source link