Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:तीन सगे मासूम भाई-बहन पत्थर खदान में डूबे, दो की मौत, एक...

Chhatarpur:तीन सगे मासूम भाई-बहन पत्थर खदान में डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर – Chhatarpur: Three Innocent Brothers And Sisters Drowned In A Stone Mine, Two Died, One In Critical Condition

42
0

[ad_1]

छतरपुर जिले में पत्थर खदान में भरे पानी में तीन बच्चे डूब गए।

छतरपुर जिले में पत्थर खदान में भरे पानी में तीन बच्चे डूब गए।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के छतरपुर में दुखद हादसा हो गया। पत्थर खदान के पानी भरे गड्ढे में तीन मासूम भाई-बहन डूब गए। दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका झांसी में इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के दिदवारा गांव का है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अपनी मां के साथ खदान के पास पहुंचे थे। मां काम में लग गई और बच्चे खेलते-खेलते पानी के पास जा पहुंचे। पानी में उतरने के बाद वे गहराई में चले गए। मां ने बच्चों को देखा तो मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। 

तीनों बच्चों को महोबा जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज करने के दौरान 15 वर्षीय किशोरी महक और राज की मौत हो गई। जबकि आर्यन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों कोहराम मच गया है। खदान संचालक मौके से भाग गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालक मानकों को ताक में रखकर अवैध खनन करा रहे थे। खदान में अत्यधिक पानी भर जाने के चलते उन्होंने किसी भी तरह की रास्ते में बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी, जिसके चलत यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here