Home मध्यप्रदेश किसान बंधु कुर्की की कार्रवाई से बचे | Kisan Bandhu avoided the...

किसान बंधु कुर्की की कार्रवाई से बचे | Kisan Bandhu avoided the action of Kurki

35
0

[ad_1]

दतिया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दतिया में कृषि क्षेत्र में बैंकों का एनपीए सबसे अधिक होने के कारण बैंकों द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्य में RRC फाइल करने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। जिससे बैंकों के लंबे समय से बकाया ऋण की राशि किसान शीघ्र जमा कर सके।

जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक वीरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दतिया जिले में कुल कृषि क्षेत्र के ऋण 1306.69 करोड़ में से 464.41 करोड़ रूपए कालातीत ऋण (एनपीए) होने के कारण किसानों से कर्ज की वसूली के लिए बैंकों ने 10 हज़ार से अधिक RRC फाइल के लिए जिला प्रशासन को भेजकर तहसीलदार के सहयोग से कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि ऐसे किसान जिन पर लम्बे समय से बैंक का बकाया पैसा है। उसे वह शीघ्र जमा कर ऋण कुर्की की कार्रवाई से बचे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here