देश/विदेश
PHOTOS: माउंट मेरापी ज्वालामुखी में विस्फोट, चारों ओर फैला धुंआ और लावा….7 KM तक उठा गुबार

Mount Merapi Volcano eruption 2023: इंडोनेशिया (Indonesia) का माउंट मेरापी ज्वालामुखी (Mount Merapi Volcano) शनिवार (11 मार्च) को गैस के बादलों और लावा के हिमस्खलन के साथ फट गया. इसके बाद आसपास के 8 गांव राख की बारिश का गवाह बना और पूरी तरह से राख से ढक गया. इसके बाद अधिकारियों को देश के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी के ढलानों पर पर्यटन और खनन गतिविधियों को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. (सभी फोटो AFP)
Source link