[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Now All Children Without Parents Will Get A Pension Of Rs 4,000 Under Bal Ashirwad Yojana.
सागर42 मिनट पहले
विवाद समारोह में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री।
सागर की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में आयोजित 20वें कन्या विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गढ़ाकोटा पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया। साथ ही मंच को संबोधित करते हुए कहा कि बाल आशीर्वाद योजना सरकार ने कोरोना काल में शुरू की थी। जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हुआ था, उन्हें 5 हजार रुपए पेंशन दी जाती है।
लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है। आज में यहां घोषणा करता हूं कि कोविड के अलावा किसी भी प्रकार से अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिनके माता-पिता नहीं है। सभी लोग ऐसे बच्चों को तलाशना शुरू कर दें और उन्हें योजना का लाभ दिलाएं। उक्त बच्चों को 4 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। साथ ही लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की मांग पर मुख्यमंत्री चौहान ने शाहपुर में डिग्री कालेज स्वीकृत करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जुलाई तक डिग्री कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा।
मंत्री भार्गव को बताया विकास पुरुष
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज सेवक और विकास पुरुष भी हैं। मध्यप्रदेश के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने 21000 कन्याओं का विवाह कराकर समाज सेवा का जो इतिहास बनाया वह अनुकरणीय है। आज के पुण्य और विशाल विवाह समारोह में 2100 कन्याओं के हाथ पीले कर उन्होंने 21 हजार कन्याओं के विवाह कराने के अपने संकल्प को पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सीएम ने मंत्री भार्गव का सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम।
अब पूरे प्रदेश की गरीब कन्याओं का कराऊंगा विवाह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि 20वें विवाह समारोह में पूरे बुंदेलखंड के वर-वधु शामिल हुए हैं। पहले गरीबी के कारण लोग बेटियों की शादी के लिए घर, जेवर, गिरवी रख देते थे। लेकिन सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू कर सबसे बड़ा पुण्य कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगले विवाह समारोह में विधानसभा क्षेत्र और बुंदेलखंड का दायरा तोड़कर पूरे प्रदेश की गरीब बेटियों की समारोह में शादी कराई जाएगी।

नवदंपतियों को दिए उपहार।
नवदंपतियों को दिए गए उपचार
विवाह समारोह में शामिल नवदंपतियों को उपहार दिए गए। गृहस्थ जीवन के लिए सामग्री भेंट की गई। जिसमें पलंग, गद्दा, चादर, तकिया, सिलाई मशीन, टेबल, कुर्सियां, बैग, वस्त्र, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, दीवाल घड़ी, पंखा, रजाई, स्टील टंकी, गुंड और कसेड़ी, स्मार्ट टीवी, मंगलसूत्र, चांदी आभूषण पायल, बिछड़ी, बेंदी आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link



