Delhi excise policy vijay nair chief planner k kavita dinesh arora bribe coordination telangana kcr manish sisodia

नई दिल्ली. दिल्ली की आबकारी नीति मामले में जांच एजेंसियों ने आप नेताओं पर तेज शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की कोर्ट में आबकारी नीति घोटाला केस से संबंधित आरोपियों के बारे में जानकारियां दीं. सुनवाई के दौरान, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के बीच कनेक्शन स्थापित करते हुए कुछ नामों का उल्लेख किया. ईडी ने कहा कि पैसों को लेकर विजय नायर ही कर्ताधर्ता था और वही कोऑर्डिनेट कर रहा था. उसने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता को पैसे के लिए कहा था.
ईडी ने अदालत को बताया कि सिसोदिया के सहयोगी विजय नायर ने पूरी साजिश का समन्वय किया, जबकि दिनेश अरोड़ा रिश्वत कोऑर्डिनेशन कर रहे थे. ईडी ने कहा कि अरोड़ा को आप नेता संजय सिंह का फोन आया कि वह विभिन्न रेस्तरां से धन मांगेंगे, क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. एजेंसी ने बीआरएस एमएलसी कविता की पूर्व ऑडिटर गोरंटला बुचिबाबू का एक बयान भी पढ़ा. उन्होंने खुलासा किया है कि सिसोदिया और केसीआर की बेटी के बीच राजनीतिक इंट्रेस्ट था. उन्होंने विजय नायर से भी मुलाकात की.
इससे पहले शुक्रवार को के. कविता के करीबी सहयोगी अरुण पिल्लई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर कर प्रवर्तन निदेशालय को दिए गए अपने बयानों को वापस लेने की मांग की थी. अदालत ने पिल्लई द्वारा दायर याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बयान दबाव में दर्ज किए गए थे. मामले को सोमवार, 13 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
दिल्ली शराब नीति घोटाले में शीर्ष नामों के बारे में यहां बताया गया है कि विजय नायर मुंबई स्थित ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के पूर्व सीईओ हैं, जो एक मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है. नायर, जिन्होंने इंडी बैंड के लिए एक प्रबंधन कंपनी के रूप में ओनली मच लाउडर की शुरुआत की थी. द क्विंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओएमएल अपने एनएच 7 वीकेंडर कॉन्सर्ट के लिए लोकप्रिय था, जो भारत में इंडी संगीत का पर्याय बन गया है. नायर बैबलफिश और मदर्सवियर जैसी कंपनियों से भी जुड़ा हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में, नायर एक ऐसे व्यवसाय के शीर्ष पर थे, जिसकी अनुमानित संपत्ति $ 10 मिलियन थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, K kavita, Manish sisodia, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 18:05 IST
Source link