अजब गजब

Fixed Deposit vs Debt Mutual Fund Which one to invest know returns benefits risks

हाइलाइट्स

एफडी के मुकाबले डेट म्यूचुअल फंड ने ज्‍यादा रिटर्न दिया है.
डेट फंड में बाजार से जुड़ा है रिस्क है.
ये फिक्स इनकम वाली सिक्‍योरिटीज में निवेश करते हैं.

नई दिल्ली. पैसे से पैसा कमाना हर कोई चाहता है. लेकिन, हर किसी की यह चाहत पूरी नहीं होती. इसका कारण है सही फाइनेंशियल प्लानिंग का न होना. हर आदमी को अपनी जरूरतों और रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. लेकिन, इसकी एक खामी यह है कि इसमें रिटर्न बहुत ज्‍यादा नहीं मिलता. इसलिए बहुत से निवेशक अब ऐसे निवेश विकल्‍पों की तलाश में हैं, जिनमें रिटर्न तो ज्‍यादा हो, पर पैसे डूबने का खतरा भी कम हो. अगर आपको भी ऐसे ही विकल्‍प की तलाश है तो आपको डेट फंड (Debt Funds) में निवेश करना चाहिए. डेट फंड को लिक्विड फंड भी कहा जाता है.

डेट फंड में निवेश कम जोखिम भरा है. यह बाजार को उतार-चढ़ाव में भी संभल जाता है. अभी तक यह देखा गया है कि एफडी के मुकाबले डेट म्यूचुअल फंड ने ज्‍यादा रिटर्न दिया है. डेट फंड को छोटी अवधि का निवेश माना जाता है. डेट फंड में बाजार से जुड़ा है रिस्क है. इसलिए इसमें आंख मूंदकर निवेश नहीं करना चाहिए. पहले इससे जुड़े नफा-नुकसान को अच्‍छे से जान लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-  Income Tax: इन्‍वेस्‍टमेंट न बीमा, बस एक क्लिक पर बचेगा 50 हजार का टैक्‍स, रिटर्न भरते समय कहीं भूल न जाना

कहां निवेश करते हैं डेट फंड
यह काफी सुरक्षित म्यूचुअल फंड हैं. ये फिक्स इनकम वाली सिक्‍योरिटीज में निवेश करते हैं. यह निवेश यह 91 दिनों या फिर 3 महीनों में परिपक्व हो जाता है. ट्रेजरी बिल, कमर्शियल पेपर, सरकारी बॉन्ड, सरकारी सिक्‍योरिटीज और डिबेंचर में डेट म्‍यूचुअल फंड निवेश करते हैं. इसलिए अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को कम समय में बढ़ाना चाहते हैं और रिस्‍क भी कम उठाना चाहते हैं, तो आप डेट फंड में पैसा लगा सकते हैं.

यह भी जान लें
एक खास जो ध्यान रखना चाहिए कि जब बाजार में ब्याज दरें बढ़ रही हों लोन महंगे हो रहे हों तब ऐसे माहौल में यह निवेश अच्छा विकल्प साबित होता है. क्योंकि बॉन्ड की कीमत और ब्याज दरों में इनवर्स रिलेशन होता है. याद रखिए डेट फंड पूरी तरह से रिस्क फ्री नहीं है. साथ ही इनसे हुई कमाई पर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगते हैं.

Tags: Bank FD, Business news in hindi, Investment, Money Making Tips, Mutual fund


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!