मध्यप्रदेश

Mp News:गाड़ी ना देने पर पुत्र ने पिता पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती – Son Poured Petrol On His Father And Set Him On Fire For Not Giving The Car, Admitted To The District Hospital


कटनी जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक और मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गाड़ी न मिलने पर एक पुत्र ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना से पिता को हालत बेहद गंभीर हो गई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मढ़ा देवरी में पिता सुनील राय ने अपने पुत्र सेनकी राय को गाड़ी देने से मना कर दिया, जिसके बाद गाड़ी के पास रखे पेट्रोल को पुत्र ने पिता पर डालकर आग लगा दी, हादसे में पिता गंभीर रूप से झुलस हो गया है। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

 

मां रेखा ने बताया कि पुत्र ने पिता से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी, जिस पर पिता ने मोटरसाइकिल की चाबी यह कहकर मना कर दी। कि मैं गाड़ी की किस्त भरता हूं, जिसके बाद गाड़ी के ही समीप रखें पेट्रोल को पिता के ऊपर डालकर आग लगा दी और अपनी मां को भी जलाने की धमकी दी। पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया पुत्र को गाड़ी न देने की बात पर पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात समाने आई है। परिजनों ने शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई इसका भी पुलिस पता कर रही है। रीठी पुलिस मामले की जानकारी लगने के बाद मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!