[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Police Engaged In Datia's Efforts To Identify, Sensation Spread After The Body Was Found, Dead Body Found At Baksi Hanuman Temple
दतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

दतिया रेलवे स्टेशन के आगे बक्सी हनुमान मंदिर के पास मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति का शव मिला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के आगे बक्सी हनुमान मंदिर के पास रेलवे ट्रेक खंबा नम्बर 1154/1012 पर एक व्यक्ति का शव मिला है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया।
कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आस पास होगी तथा उसका हुलिया की कर्मचारी जैसा लग रहा है। उसने फॉर्मल कपड़े पहने हुए थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुबह रेल पटरी के पास एक बाल्टी लेकर घूमता नजर आया था।मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link



