Home मध्यप्रदेश अचानक बदले मौसम से 20 मिनट तक इधर-उधर भागते नजर आए लोग...

अचानक बदले मौसम से 20 मिनट तक इधर-उधर भागते नजर आए लोग | People were seen running here and there for 20 minutes due to sudden change of weather

15
0

[ad_1]

आलीराजपुर25 मिनट पहले

आलीराजपुर जिले में शाम 6:00 बजे के करीब अचानक से चली धूल भरी आंधी से कई स्थानों पर दुकानदारों के बोर्ड व तंबू उड़ गए। सोमवार की शाम अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी। जो निरंतर 20 मिनट तक चलती रही। तेज हवाओं तथा धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। धूलभरी तेज आंधी के बीच बिजली विभाग ने गेहूं की कटाई तथा खेतों में रखे गेहूं के बोझों की सुरक्षा को देखते हुए जिले में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

किसानों की चिंता बढ़ी

धूल भरी आंधी चलने से कई किसानों को खेतों में रखी फसलों की चिंता सताने लगी। किसानों का कहना है कि अचानक से कहीं तेज बारिश आ गई तो फसलें खराब हो जाएगी। तेज हवा चलने से मौसम में भी ठंडक घुल गई। वही बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here