[ad_1]

होलकर स्टेडियम का ड्रेसिंग रुम।
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
टेस्ट मैच खेलने इंदौर आई भारतीय टीम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। होलकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में एक युवक खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के इरादे से घुस गया था। उसने भीतर जाने के लिए किचन का रास्ता अपनाया, जबकि वहां पुलिस के अलावा निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम जावेद है। बताया जा रहा है कि युवक अपने एक अन्य साथी के साथ ड्रेसिंग रूम में घुसा था और उसने चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली, हालांकि पुलिस ने एक ही युवक के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।
ठेला लगाता है जावेद
जो युवक पुलिस जवानों और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैच के दौरान भीतर घुसा था, वह मेवाती मोहल्ले का रहने वाला है और ठेला लगाता है। उसके गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने ड्रेसिंग रूम में फिर से जांच की और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसे क्रिकेट पसंद है और वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ फोटो लेना चाहता था, इसलिए उसने स्टेडियम के भीतर प्रवेश किया। उनसे बताया कि उसे नहीं पता था कि जहां वह घुसा है उसे ड्रेसिंग रूम कहते हैं।
एक हजार से ज्यादा जवान तैनात
होलकर स्टेडियम में जब भी मैच होता है तो स्टेडियम के भीतर और बाहर पुलिस का इंतजाम रहता है। इस बार भी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात थे, हालांकि इस बार स्टेडियम में ज्यादा भीड़ नहीं थी। टेस्ट मैच भी पांच दिन के बजाए सवा दो दिन में ही खत्म हो गया।
पहले भी हो चुकी है सुरक्षा में चूक
होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है। जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक मारा था तो एक व्यक्ति गुलदस्ता लेकर पिच तक पहुंच गया था और उसने सहवाग को गुलदस्ता भेंट किया था, हालांकि वह व्यक्ति तक भारतीय टीम का ट्रांसपोर्ट सहायक था, लेकिन तब भी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था।
[ad_2]
Source link



