देश/विदेश

Russia Journal Moscow Mulls Possible Use of Nuclear Arms to Fend off America Attack

हाइलाइट्स

अमेरिकी हमले से बचाव के लिए रूस परमाणु हथियारों के उपयोग की नई सैन्य रणनीति बनाएगा.
इसे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के यूक्रेन दौरे के बाद की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है.
पुतिन ने एक ऐतिहासिक परमाणु हथियार नियंत्रण संधि को निलंबित कर दिया है.

मॉस्को. अमेरिका के संभावित हमले से अपना बचाव करने के लिए रूस ने अब एक नई सैन्य रणनीति तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय (Russia defence ministry) की एक पत्रिका का कहना है कि मॉस्को संभावित अमेरिकी हमले से बचाव करने के लिए परमाणु हथियारों के उपयोग के लिए एक नई सैन्य रणनीति (military strategy) विकसित कर रहा है. यह लेख पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूसी नेताओं और टिप्पणीकारों की हमलावर टिप्पणियों की सीरिज में सबसे नया है. जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के यूक्रेन (Ukraine) दौरे के बाद की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है.

रूस की न्यूज एजेंसी आरआईए (RIA) की रिपोर्ट के मुताबिक वोएनया मिसल (Voennaya Mysl) (मिलिट्री थॉट) पत्रिका में छपे लेख का कहना है कि दुनिया पर मौजूदा प्रभुत्व को गंवाने की आशंका को लेकर वाशिंगटन चिंतित है. रूस को कमजोर करने के लिए अमेरिका ने उस पर हमला करने के लिए जाहिरा तौर पर योजना बनाई थी. इसलिए अगर जरूरी हो, तो मॉस्को को अपने परमाणु हथियारों के विशाल जखीरे का उपयोग करने के लिए नई योजना बनानी चाहिए. रूस को आधुनिक सैन्य टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए आक्रामक और रक्षात्मक परमाणु और गैर-परमाणु हथियारों के विकास को लगातार जारी रखना है. लेख में कहा गया है कि मॉस्को को यह साबित करने में समर्थ होने की जरूरत है कि अमेरिका उसके परमाणु मिसाइल सिस्टम को नाकाम नहीं कर सकता है. अमेरिका उसके जवाबी हमले को रोकने में कतई कामयाब नहीं होगा.

पुतिन को लग रहा डर? मिस्ट्री गर्लफ्रेंड संग इस खुफिया जगह पर बीता रहे आलीशान लाइफ, राजमहल से कम नहीं हवेली!

बहरहाल रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरआईए की रिपोर्ट की पुष्टि के लिए पूछे गए एक सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पिछले हफ्ते एक ऐतिहासिक परमाणु हथियार नियंत्रण संधि (nuclear arms control treaty) को निलंबित कर दिया. उन्होंने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की धमकी दी है. मॉस्को का कहना है कि रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा होने पर ही वह केवल परमाणु हथियारों का उपयोग करेगा. जबकि पुतिन के सहयोगियों ने लगातार ये दावा किया है कि परमाणु संकट निकट भविष्य में आ सकत है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने इसी हफ्ते कहा था कि पश्चिमी देशों से कीव को हथियारों की निरंतर सप्लाई से यूक्रेन पर परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है जो एक वैश्विक तबाही साबित हो सकता है.

Tags: America, Joe Biden, Nuclear weapon, Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!