मध्यप्रदेश

20 लाख 37 हजार रुपए सहित लक्जरी कार और स्कूटी बरामद, बड़ा खुलासा हुआ | Luxury car and scooty recovered including 20 lakh 37 thousand rupees, big disclosure

नीमचएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नीमच में HDFC बैंक मे हुए साढे़ 6 करोड़ के घोटाले के आरोपी रीतेश ठाकुर को नीमच कैंट पुलिस ने धर दबोचा है। टीआई योगेंद्र सिंह सिसौदिया स्वयं इस मामले की जांच कर रहे है और वे टेक्निकल रूप से इस तरह की जांच में परिपक्व है।

ऐसे में बैंक में हुए घोटाले की परतें जल्द ही खुलने वाली है और इस घोटाले की लिंक में कौन-कौन शामिल है, जल्द ही खुलासा होगा। 24 फरवरी को बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ था। इसके बाद केंट थाने पर रीजनल मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 110/23, भादसं की धारा 409 के तहत प्रकरण पंजीकृत किया था।

प्रकरण की जांच में सामने आया था कि कर्मचारी रितेश ठाकुर ने बैंक में हेराफेरी की थी। हेराफेरी की रकम में से करीब 1 करोड़ 60 लाख 64 हजार रूपए जमा भी करवा दिए थे। वहीं शेष रकम 4 करोड़ 55 लाख 57 हजार रूपए का गबन किया था।

इस पूरे मामले को कैंट पुलिस ने गंभीरता से लिया और मुख्य आरोपी की तलाश शुरू की है। इसके बाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।और थाना नीमच केंट की टीम द्वारा आरोपी की तलाश दमोह जबलपुर में इनके निवास स्थानो पर दबिश दी जाकर पीछा किया जा रहा था जिसे कनावटी में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी रितेश पिता स्व. राजेन्द्र सिंह ठाकुर नि0 शक्ति नगर को गिरफ्तार किया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर. आदित्य गोड, प्रआर. राजेश शर्मा, आर. गणेश मालेचा, आर. लक्की शुक्ला, प्रआर. प्रदीप शिंदे,आर लखन प्रताप व आर. कुलदीप सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!