Idfc first bank and equitas small finance bank fd interest rates hikes fixed deposit check details here

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है. 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योर वाली जमाओं के लिए बैंक 3.5 फीसदी से 7.00 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वर्तमान में 18 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल (549 दिन से 3 साल) में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.75 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है. बैंक की नई दरें 1 मार्च, 2023 से प्रभावी हैं.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एफडी दरें
7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 3.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 46-90 दिनों की जमा अवधि पर 4.50 फीसदी और बैंक अब 91-180 दिनों की जमा अवधि पर 5.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 181 दिनों से 366 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 367 दिनों से 18 महीनों (367 दिनों से 548 दिनों) में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 7.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
888 दिनों की एफडी पर 8.20 फीसदी ब्याज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें 1 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा कि उसके ग्राहक 888 दिनों की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर 8.20 फीसदी ब्याज अर्जित कर सकेंगे. 12 महीने से लेकर 24 महीने तक की अवधि के लिए निवेश पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फाइलिंग में कहा गया है कि ब्याज भुगतान सभी प्रकार के अकाउंट में त्रैमासिक रूप से जारी रहेगा. घरेलू वरिष्ठ नागरिकों को एफडी और आरडी दरों पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
कई बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी दरें
गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी रेट को बढ़ा दिया है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक जैसे कई बैंकों ने हाल के दिनों में एफडी पर ब्याज बढ़ाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Bank interest rate, FD Rates, Fixed deposits, IDFC first bank, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 20:37 IST
Source link