पुलिस ने नहीं माना हत्या का प्रयास, एसपी से हुई शिकायत | Police did not accept the attempt to murder, complaint was made to the SP.

छतरपुर (मध्य प्रदेश)35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरा निवासी एक युवक पर उसके परिचित के एक व्यक्ति ने उधारी के पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था लेकिन पुलिस ने इसे हत्या के प्रयास का मामला नहीं माना है। पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराने और आरोपी को गिरफ्तार कराने की मांग की है।
डुमरा निवासी मुकेश पटेल ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरा निवासी किच्चू उर्फ अभिषेक पाठक से उसके उधारी के पैसे मिलना थे। 12 फरवरी को लवकुशनगर के बाईपास रोड पर डीजी मिनरल्स के गेट के सामने उसे अभिषेक पाठक मिला और जब उसने उधारी के पैसे मांगे तो नाराज होकर अभिषेक पाठक ने उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी मुकेश की गर्दन और हाथ में लगी थी। लवकुशनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद करीब 12 दिन तक मुकेश का उपचार चला। इलाज के बाद जब वह वापिस लौटा तो ज्ञात हुआ कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया है और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जहां अब एसपी ऑफिस में आवेदन देकर मुकेश ने आरोपी अभिषेक पाठक पर धारा 307 का प्रकरण पंजीबद्ध कराने और उसे शीघ्र गिरफ्तार कराने की मांग की है।
Source link