देश/विदेश

IIMC Connections Meet IFFCO IMCA Awards Winners announced Odisha litterateur Gayatri Bala Panda got Alumni of the Year award

हाइलाइट्स

7वें इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान
आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन का 11वां वार्षिक मीट कनेक्शन्स
50 और 25 साल पहले पास हुए पूर्व छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

दिल्ली. भारतीय जनसंचार संस्थान के नई दिल्ली मुख्यालय में रविवार की रात आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (IIMC Alumni Association) के 11वें वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया. आयोजन में 7वें इफको इमका अवार्ड्स (Imca Awards) के विजेताओं का ऐलान किया गया. विजेताओं को आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत और सम्मानित किया. कार्यक्रम के पहले सत्र में वसीम बरेलवी, अकील नोमानी और राणा यशवंत का मुशायरा और कवि सम्मेलन हुआ. दूसरे सत्र में संस्थान से 50 और 25 साल पहले पास हुए पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया.

तीसरे सत्र में इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. ओडिशा की साहित्यकार डॉक्टर गायत्री बाला पांडा को एलुमनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. पब्लिक सर्विस का अवार्ड सुशील सिंह, अमित कटोच, एटे पी ली और पंकज चंद्र गोस्वामी को मिला. 1.50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड बिहार के उत्कर्ष सिंह को दिया गया. 1 लाख रुपये पुरस्कार वाला कृषि पत्रकारिता का पुरस्कार दिल्ली के रोहित विश्वकर्मा को मिला.

सात कैटेगरी के अन्य पुरस्कार इनको मिले
50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि वाली सात कैटेगरी में रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में दिल्ली के एन्ड्रयू एमसन और ब्रॉडकास्ट में असम के निबिर डेका को दिया गया. इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में केरल की बिजिन सैमुअल और ब्रॉडकास्ट में केरल की संध्या मानिकनंदन को मिला. प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर दिल्ली की ज्योति जांगरा, पीआर पर्सन ऑफ द ईयर कर्नाटक के एआर हेमंत और एड पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिल्ली के मोहित पसरीचा को दिया गया.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

जूरी स्पेशल अवार्ड भी दिए गए
इनके अलावा प्रो. गीता बामजेई, अनिता कौल बसु, प्रकाश पात्रा, समुद्रगुप्त कश्यप और अनुराग वाजपेयी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. पुरस्कार राशि कैटेगरी में हर्षिता राठौर, ज्योति यादव, हरिकिशन शर्मा, एन सुंदरेशा सुब्रमण्यन, शंभू नाथ, राजश्री साहू, अभिषेक यादव, ज्योतिस्मिता नायक, सुरभि सिंह और शुभम तिवारी को जूरी स्पेशल अवार्ड भी दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन ने की. समारोह को राजेंद्र कटारिया, सुनील मेनन, सिमरत गुलाटी, नितिन प्रधान, गायत्री श्रीवास्तव, नितिन मंत्री, ओम प्रकाश और यशवंत देशमुख समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Tags: Delhi news, New Delhi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!