मध्यप्रदेश

Mp News:फ्रूट कस्टर्ड खाने से 40 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती – Health Of More Than 40 People Deteriorated After Eating Fruit Custard Admitted After Vomiting And Diarrhea


फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद 40 लोग बीमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक शादी समारोह में एक साथ 40 से अधिक लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। दरअसल मेहमानों के लिए तैयार किये गए पकवानों में दूध और मिक्स फ्रूट से बना कस्टर्ड भी शामिल था। बताया जा रहा है कि फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद अचानक शादी में आये मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और लगभग 40 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। मेहमानों को पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत के बाद देर रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचने वालों में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं। अचानक इतनी अधिक संख्या में लोगों के बीमार होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है। 

जानकारी के अनुसार खरगोन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शनिवार रात शादी समारोह में खाना खाने से 40 से ज्यादा लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए। बताया जा रहा है की सभी फूड पॉयजनिंग के शिकार मरीजों ने शादि समारोह में दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था। देर रात पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में इन सभी को भर्ती कराया गया । बीमार मरीजों  में महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। 

मरीजों में पास के गांव सोनीपुरा सहित खरगोन के लोग भी शामिल हैं।  फूड पॉयजनिंग के बाद हालत बिगड़ने पर मरीजों को  जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। पीड़ित मरीज राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शादी समारोह में दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगा। जिसके चलते 40 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिला अस्पताल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर बीएस चौहान ने  कहा कि शादी समारोह में खाने के बाद देर रात फूड पॉयजनिंग के शिकार 40 से ज्यादा  मरीज  जिला अस्पताल लाए गए हैं। उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर है। दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात मरीज उल्टी दस्त के शिकार हुए थे। उपचार के बाद सभी मरीज स्वस्थ्य हैं। कुछ मरीजों की छुट्टी कर दी गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!