देश/विदेश
कौन हैं बोहरा मुस्लिम जो बाकी मुस्लिमों से खुद को मानते हैं अलग? PM मोदी भी हो चुके हैं इनके कार्यक्रम में शामिल

Bohra Muslim Community: बोहरा समुदाय की दो सबसे प्रमुख पहचान है. एक तो अधिकतर बोहरा व्यापारी हैं. इसके अलावा उनके अंदर समुदाय की भावना बहुत ज्यादा होती है. बोहरा समुदाय का प्रमुख सैयदना कहलाते हैं. बोहराओं में सैयदना का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है. 2011 की जनगणना के अनुसार गुजरात में कुल 9.64 प्रतिशत मुस्लिम वोट है. इनमें से लगभग एक प्रतिशत दाउदी बोहरा हैं. ज्यादातर बोहरा शासन करने वाली पार्टी के समर्थन में ही रहते हैं.
Source link