देश/विदेश

Russia Ukraine war action on Moscow now FATF suspends membership – Russia Ukraine war

हाइलाइट्स

FATF ने रूस पर की कार्रवाई, सदस्य देशों की लिस्ट से किया बाहर
कहा- संस्‍था की मूल भावनाओं से बाहर जाकर किया यूक्रेन पर हमला
अमेरिका ने भी प्रतिबंधों को किया और सख्‍त, युद्ध को पूरा हुआ एक साल

पेरिस. वैश्विक वित्तीय अपराध निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (FATF) ने शुक्रवार को कहा कि रूस का यूक्रेन पर हमला करना स्‍वीकार नहीं है. यह संस्‍था के मूल सिद्धांतों के विपरीत है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा, सुरक्षा और वैश्विक वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बढ़ावा देना है. रूस के ‘अवैध और बिना उकसावे वाले’ सैन्य हमले के लिए देश की सदस्यता निलंबित कर दी. रूस-यूक्रेन युद्ध का एक साल पूरा होने पर एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

पेरिस में आयोजित FATF अधिवेशन के बाद जारी बयान में कहा है कि एफएटीएफ यूक्रेन के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति जताता है. वे लोग बीते एक साल से रूस के भीषण हमले से पीडि़त हैं. आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली वैश्विक संस्था ने कहा कि वह यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले की कड़ी निंदा करती है. बयान में कहा गया कि रूस द्वारा पिछले एक साल में ‘बर्बर एवं आमनवीय हमलों’ को तेज किया गया और महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.

अमेरिका ने फिर लगाए प्रतिबंध, रूस के बैंक, डीलर्स और कंपनियों पर लगी रोक
इधर, अमेरिका ने रूसी बैंकों, कंपनियों और नागरिकों पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है. एक बयान के मुताबिक, अमेरिकी वित्त विभाग की ‘अब तक की सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध कार्रवाई’ में रूस के धातु और खनन क्षेत्र को भी लक्षित किया गया है. जी-7 सहयोगी देशों के समन्वय के साथ ये प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई की गई है. इससे करीब 250 लोगों और कंपनियों और हथियार डीलर्स पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Tags: Moscow News, Russia, Russia ukraine war


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!