Results of MCD Standing Committee came AAP BJP Shelly Oberoi Update । MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव: रिजल्ट से पहले हो गया बवाल, शैली ओबरॉय ने दिए रीकाउंटिंग के निर्देश

MCD स्टैंडिंग कमेटी के आए नतीजे
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों के संघर्ष के बाद आखिरकार आज शुक्रवार (24 फरवरी) को MCD स्टैंडिंग कमेटी के नतीजे आने थे, उससे पहले सदन में बवाल मच गया। परिणामों की घोषणा से पहले मेयर शैली ओबरॉय ने दोबारा से मतगणना के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सदन में जमकर बवाल कर रहे हैं। बता दें कि लंच ब्रेक से पहले मतदान हुआ था, जिसमें 250 पार्षदों में से 242 सदस्यों ने वोट किया था। कांग्रेस के 9 पार्षदों में से 8 पार्षद अनुपस्थित रहे थे। एक पार्षद शीतल वेदपाल के वोट किया था।
एक मत इनवैलिड – मेयर शैली ओबरॉय
मेयर शैली ओबरॉय ने कुल मतों में से एक वोट को इनवैलिड बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद के द्वारा डाला गया एक वोट अमान्य है। उन्होंने इसे नियम 6 के तहत इनवैलिड बताया है। वहीं बीजेपी कहना है कि इलेक्शन कमिशन के जो प्रतिनिधि इस चुनाव में आए थे उन्होंने जो रिजल्ट बनाकर दिया है वो 3-3 है, उसके बाद मेयर वोट की इनवैलिड कैसे कर सकती है।
आप के बागी पार्षद पवन ने बीजेपी के पक्ष में किया मतदान
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के बागी पवन सहरावत ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान मतदान किया था। बवाना से आप पार्षद नगर निगम सदन की महत्वपूर्ण बैठक से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। मतदान के दौरान बूथ क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई थी।