Your office time is over please go home wallpaper message on computer Indore software company special service to employees – ऑफिस टाइम पूरा होते ही कंप्यूटर देता है मैसेज

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अतुल्य आईटी पार्क की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए अनोखी पहल की है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को समय पर घर भेजने के लिए कंप्यूटर पर ही अलर्ट मैसेज भेजने की व्यवस्था की है. इसमें शिफ्ट खत्म होते ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर अलर्ट मैसेज आता है कि आप घर जाइए, आपकी शिफ्ट पूरी हो गई है. अगर इस मैसेज के बाद भी कोई कर्मचारी अपनी सीट से नहीं उठता है, तो अगले 10 मिनट में कम्प्यूटर अपने आप शटडाउन हो जाता है.
इंदौर की इस आईटी सेक्टर की कंपनी का नाम है सॉफ्टग्रिड कम्प्यूटर. आपने अभी तक तो यही सुना होगा कि कंपनी में काम की शिफ्ट पूरी होने के बाद ओवर टाइम कराया जाता है. कर्मचारियों को शिफ्ट खत्म होने के बाद और काम पकड़ा दिया जाता है. लेकिन इंदौर की आईटी कंपनी ने इस धारणा को बदलने का काम किया है. अपने कर्मचारियों की शिफ्ट पूरी होने पर कंप्यूटर सिस्टम में ही संदेश फिट कर दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
आपके शहर से (इंदौर)
इंदौर के अतुल्य आईटी पार्क की सॉफ्टग्रिड कंपनी ने लागू किया है नया सिस्टम.
3 पार्टनर मिलकर चलाते हैं ये कंपनी
इस कंपनी को श्वेता, पवन और अजय मिलकर चलाते हैं. कंपनी के मालिक अजय गोलानी का कहना है कि उनकी कंपनी की पार्टनर श्वेता मलेशिया में रहती हैं और वहीं से यहां का कामकाज संभालतीं हैं. वहां पर अर्ली-वर्किंग कल्चर देखकर उन्हें ये आइडिया आया. वहां सुबह 8.30 बजे ऑफिस खुल जाते हैं और काम शुरू हो जाता है. समय पर काम खत्म हो जाता है तो महिला स्टाफ को देर शाम घर जाने में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिल जाती है. कर्मचारी भी घर-परिवार को टाइम दे सकते हैं. इसी को अमल में लाते हुए यहां भी इसे लागू कर दिया गया.
8 घंटे पूरे होने पर मैसेज, सीट न छोड़ी तो कंप्यूटर बंद
कंपनी की एचआर एक्जीक्यूटिव तन्वी खंडेलवाल बताती हैं कि जब 8 घंटे काम करने का कल्चर कंपनी में इम्प्लीमेंट करने की शुरुआत हुई, तो नए सिस्टम को कुछ स्टाफ मेंबर ने फॉलो किया, लेकिन कुछ इसे नजरअंदाज कर रहे थे. इससे निपटने के लिए मैनेजमेंट ने ये आइडिया लागू करने का फैसला किया. चूंकि हम आईटी फील्ड में हैं, इसलिए सभी स्टाफ को प्रॉपर वॉर्निंग देने वाले सॉफ्टवेयर डेवलप करने का निर्णय लिया गया. अब यह सॉफ्टवेयर 8 घंटे पूरे होने पर फुल स्क्रीन पर पॉपअप मैसेज देता है कि आपकी शिफ्ट पूरी हो गई है, अब आप घर जा सकते हैं. यदि कोई कर्मचारी इस मैसेज को देखकर भी सीट नहीं छोड़ता है तो अगले 10 मिनट में सिस्टम खुद ही बंद हो जाता है.
नए सिस्टम से हर कर्मचारी खुश
कंपनी के नए सिस्टम से कर्मचारी बड़े खुश हैं. खास कर महिला कर्मचारियों को इससे बड़ा लाभ हुआ है. वह समय पर घर पहुंच जाती हैं. कर्मचारी कृतिका दुबे का कहना है कि इस पहल से हमें बहुत ज्यादा फायदा है. महिला होने के नाते हम समय से घर पहुंच जाते हैं, इससे हमारे माता-पिता भी चिंता मुक्त रहते हैं और हमें भी परिवार के लिए समय मिल जाता है. कंपनी के मालिक अजय गोलानी कहते हैं कि वे भी आईटी कंपनी में जॉब कर चुके हैं, लिहाजा लॉन्ग स्ट्रेचिंग आवर्स की परेशानी समझते हैं. ओवरटाइम के कारण कर्मचारी परिवार को समय नहीं दे पाते और उनकी दिनचर्या भी बिगड़ी रहती है. नया सिस्टम इस परेशानी से निजात दिला देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IT industry, Mp news, Software company
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 16:46 IST
Source link