Vladimir putin says in address to nation west started ukraine war impossible to defeat russia on battlefield – Russia-Ukraine War: रूसी संसद में बोले राष्ट्रपति पुतिन

मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वार्षिक संबोधन में पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और कहा कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जंग के मैदान में रूस को हराना नामुमकिन है.
राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को मॉस्को में कहा कि रूस बातचीत करने और पश्चिम के साथ कूटनीति के रास्ते पर चलने के विचार के लिए खुला था और सुरक्षा की समान व्यवस्था के लिए खुला रहा है. इस दौरान उन्होंने नाटो के विस्तार का जिक्र करते हुए दावा किया कि मास्को को ‘बेईमान जवाब’ मिले.
रूसी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए पश्चिमी देशों पर स्थानीय संघर्ष को वैश्विक संघर्ष में बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया. पुतिन ने कहा, ‘हम उचित तरीके से प्रतिक्रिया देंगे. हम अपने देश के अस्तित्व के बारे बात कर रहे हैं.’
यूक्रेन को पिछले एक साल से सैन्य सहायता देने वाले देश का नाम लिए बिना पुतिन ने अमेरिका को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन को जितनी ज्यादा लंबी दूरी के हथियार भेजे जाते हैं, हमें खतरे को अपने से उतनी ही ज्यादा दूर धकेलना होगा. कदम दर कदम, हम सावधानीपूर्वक और व्यवस्थित रूप से उन लक्ष्यों को हासिल करेंगे जो हमारे सामने हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 15:26 IST
Source link