मध्यप्रदेश
Khajuraho Dance Festival:49वें नृत्य समारोह का आज होगा आगाज, चंदेलों की धरती पर बिखरेगा कला-संस्कृति का वैभव – 49th Khajuraho Dance Festival The Glory Of Art-culture Spread On The Land Of Chandelas

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में ‘खजुराहो नृत्य समारोह-2023’ का शुभारंभ सोमवार (20 फरवरी) को होने वाला है। समारोह 26 फरवरी तक चलेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल सोमवार को समारोह का शुभारंभ करेंगे। 49वें खजुराहो नृत्य समारोह में इस बार भी भरत नाट्यम से लेकर कथक, कुचिपुड़ी तक सभी नृत्य शैलियां सांस्कृतिक वैभव बिखेरेंगी। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा आयोजित इस समारोह में देश-दुनिया के लोकप्रिय कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देने के लिए खजुराहो आए हैं।
Source link