Heavysnowfall in kargil ladakh melting snow damaging vehicles administration issued advisory – कारगिल में गर्मी से पिछलने लगी जमी बर्फ, प्रशासन ने Video जारी कर किया अलर्ट, कहा

हाइलाइट्स
लोगों ने वीडियो शेयर कर बताया कि छज्जों से गिर रही बर्फ से कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गईं
प्रशासन द्वारा वाहनों को छत के नीचे न खड़े करने की सलाह दी गई है
कारगिल. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले (Snow fall in Kargil) में लगातार हो रही बर्फबारी लोगों के लिए सरदर्द बन गई है. जहां ताजा बर्फबारी से सड़क पर फिसलन हो गई है तो वहीं छतों और छज्जों पर जमी बर्फ जानलेवा बन गई हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने वीडियो शेयर कर बताया कि छज्जों से गिर रही बर्फ (Melting Snow) से कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई.
जगह जगह से वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसमें वाहनों को छत के नीचे न खड़े करने की सलाह दी गई है. वहीं फिसलन बढ़ने के साथ ही लोग वाहनों में सफर करने की बजाय पैदल चलते नजर आए और ज्यादातर सड़कों पर बच्चे स्कीइंग और स्लाइडिंग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
Watch till the end…
In view of the melting of snow on rooftops , District Administration Kargil has appealed the people to be careful and not to park vehicles under rooftops
19th February 2023
Drass , Kargil
Ladakh pic.twitter.com/reTMxABvCo— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) February 19, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kargil, Ladakh, Snowfall news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 19:28 IST