Investment tips to become crorepati in 15 years by compounding interest of mutual fund easily check details

हाइलाइट्स
इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को लेकर 15*15*15 एक लोकप्रिय नियम है.
15% रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 15 साल तक पैसा लगाएं.
हर महीने 15 हजार के निवेश से 1 करोड़ तक का फंड अर्जित हो सकता है.
Investment Tips: दुनिया में हर शख्स पैसे कमाना चाहता है और ऐशो आराम से जिंदगी गुजारने की इच्छा रखता है. लेकिन ये सपना कई लोगों के लिए ख्वाब ही रह जाता है जबकि कुछ लोग इसे पूरा कर लेते हैं. आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्या करते हैं ये लोग, जो देखते-देखते दौलतमंद बन जाते हैं. इसके लिए ज्यादा दिमाग ना लगाएं बल्कि आज से बचत करना शुरू कर दें. क्योंकि छोटी-छोटी बचत ही भविष्य के हर बड़े सपने को पूरा करती है.
हम सभी को लगता है कि लंबी अवधि में लाखों-करोड़ों का फंड अर्जित करने के लिए हर महीने बड़ा पैसा लगाना होता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. आप आप हर महीने सैलरी या बिजनेस से होने वाली आमदनी से कुछ पैसा निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए बाजार जोखिम के अधीन निवेश योजनाओं जैसे म्यूचुअल फंड में निवेश की जरूरत होती है. आइये जानते हैं आखिर कैसे 15*15*15 रूल के जरिए करोड़पति बना जा सकता है.
क्या है रूल 15*15*15?
म्यूचूअल फंड में एसआईपी करना बड़ा फायदे का सौदा है. क्योंकि इसमें निवेश एकमुश्त नहीं बल्कि टुकड़ों में करना होता है और लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न मिलता है. म्यूचुअल फंड में जोखिम उठाने की क्षमता और अवधि के हिसाब से कई विकल्प होते हैं, जिनमें आप अपनी सुविधानुसार निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पैसों को दोगुना तिगुना करने का ये है फॉर्मूला, इस रूल को जानकर आप भी बन सकते हैं अमीर!
इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को लेकर 15*15*15 एक लोकप्रिय नियम है, जिसकी मदद से लंबी अवधि में आसानी से एक करोड़ का फंड जुटाया जा सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने और कैलकुलेशन की जरूरत नहीं है. आप बस यह करें कि 15 फीसदी रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड स्कीम में 15 साल के लिए हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करें. बस इससे 1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है.
चक्रवृद्धि ब्याज से बढ़ेगी रकम
म्यूचुअल फंड में ‘कंपाउंडिंग’ शब्द का इस्तेमाल काफी किया जाता है. इसकी मदद से नियमित आधार पर निवेश की गई छोटी-छोटी रकम एक समय के बाद बड़ी पूंजी में तब्दील हो जाती है. अर्जित ब्याज के साथ-साथ संचित ब्याज पर आपके निवेश में वृद्धि ही मूल रूप से चक्रवृद्धि ब्याज या कंपाउंडिंग इंटरेस्ट कहलाता है.
दरअसल ऐसा माना जाता है कि लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड 15 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं. रूल 15*15*15 के अनुसार, अगर आप 15 साल की अवधि के लिए 15,000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं जो सालाना आधार पर 15% ब्याज देने में सक्षम है, तो आप 15 साल के अंत में 1,00,27,601 रुपये की राशि अर्जित करने में कामयाब होंगे. इसमें आपके द्वारा कुल केवल 27 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा जबकि कंपाउंगि इंटरेस्ट के तौर पर मिलने रिटर्न 73 लाख होगा.
अगर आप इस अवधि को 15 वर्षों के लिए और बढ़ाते हैं, तो आपकी जमा राशि में तेजी से वृद्धि होगी और 15*15*30 नियम से आपको 10,38,49,194 रुपये (10 करोड़ रुपये से अधिक) जमा करने में मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Investment and return, Investment tips, Money Making Tips, Returns of mutual fund SIPs, Save Money
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 16:48 IST
Source link