कुण्डेश्वर धाम महादेव मंडी सावरझोङी में दो दिवसीय मेले का आयोजन | Two day fair organized in Kundeshwar Dham Mahadev Mandi Savarjhoi

बालाघाट29 मिनट पहले
पूरे देश मे महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बालाघाट जिले के देवालयों में भी श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जिले के अति वनांचल और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे भक्त आस्था और श्रद्धा भाव लेकर कुण्ड सावरझोङी पहुंचते हैं। यहां की मान्यता अनुसार प्राचीन कुण्ड से ही जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।
ग्राम सावरझोङी के कुण्ड के पवित्र जल की यह मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु निष्ठापूर्वक पवित्र जल से स्नान करता है, उसके सारे कष्ट व्याधियां समाप्त हो जाती हैं। बताया जाता है कि जो भी श्रद्धालु निष्ठापूर्वक यहां के दुर्गम रास्तों से पैदल चलकर यहां के जल से शिव जी का अभिषेक करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन होता है, जहां पर दूरदराज और आसपास के ग्रामीण जन भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थ दुर्गम रास्तों से होते हुए पहुंचते हैं। वहीं यहां के प्राचीन कुंड काजल लेकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन कुंड से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर नीचे वनांचल क्षेत्र में केलाबाड़ी नामक स्थल है। सागर जोड़ी आने वाले श्रद्धालु भक्त एक बार अवश्य केलाबाड़ी भ्रमण करने के लिए जाते हैं।
सावरझोड़ी के दो दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां के नंदी की पुजा की जाती है। विशाल मेले के आयोजन के साथ ही सभी तरह की व्यवस्था सावरझोङी मला समिति करता है। मेला समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य टामेश्वर पटले ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।


Source link