मध्यप्रदेश

Mp News:ओंकारेश्वर में पेड़ों को अवैध तरीके से काटा, केंद्र सरकार से भी अनुमति नहीं ली- एनजीटी – Omkareshwar Project Statue Of Oneness Shankaracharya


स्टैच्यू ऑफ वननेस
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर के पास स्टैच्यू ऑफ वननेस के निर्माण के दौरान एक ट्रस्ट द्वारा लगभग 13 सौ पेड़ों को काटना अवैध है। ट्रिब्यूनल ने कहा है कि उसके सामने जो साक्ष्य आए हैं उससे पता चलता है कि पेड़ों की कटाई के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली गई जबकि यह जरूरी है। इस विषय पर राज्य के कानूनों को रद्द कर दिया गया। ओंकारेश्वर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसके अनुसार परियोजना प्रस्तावक आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने बड़ी संख्या में परियोजना के निर्माण के दौरान पेड़ों को काट दिया था। 2017-18 में स्थापित ये न्यास मध्यप्रदेश लोक न्यास अधिनियम के तहत एक इकाई है।

एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस एके गोयल की पीठ ने कहा कि ट्रिब्यूनल ने पहले एक पैनल का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट में राज्य अधिनियम के तहत एक सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) से अनुमति मिलने के बाद लगभग 1,300 पेड़ों को काटने की बात स्वीकार की थी। विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद के साथ न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी की पीठ ने कहा कि एसडीओ की अनुमति केंद्र सरकार की अनुमति का विकल्प नहीं है। इस प्रकार वन (संरक्षण) अधिनियम ने राज्य के कानून को खत्म कर दिया। पीठ ने कहा, हम मानते हैं कि पेड़ों की कटाई अवैध थी, जिसके लिए कार्रवाई में उचित मुआवजा और वनीकरण शामिल है। परियोजना के लिए नर्मदा नदी के बाढ़ क्षेत्र में मलवा निपटान सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाने थे। हरित पैनल ने कहा कि सीवेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी उचित स्वच्छता स्थितियों को बनाए रखा जाना चाहिए और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) द्वारा इसकी विधिवत निगरानी की जानी चाहिए। 

ट्रिब्यूनल ने कहा, आगंतुकों या पर्यटकों द्वारा केवल इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों की अनुमति दी जानी चाहिए और क्षतिपूरक वनीकरण में स्वदेशी पेड़ों की प्रजातियों का रोपण शामिल होना चाहिए, जिन्हें जियो-टैग किया जाना चाहिए। सुझाव दिया कि आदि शंकराचार्य के जीवन को समर्पित संग्रहालय में औषधीय पौधों सहित पर्यावरणीय नैतिकता, वनस्पतियों, जीवों और जैव विविधता से संबंधित एक व्याख्या केंद्र शामिल हो सकता है।

केंद्र सरकार की अनुमति के बगैर कैसे काटे पेड़ 

ट्रब्यूनल ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया यानी केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पेड़ों की और कटाई नहीं की जा सकती है। याचिका के अनुसार, निर्माण के दौरान नर्मदा में डाली गई मिट्टी और मलबे को जलीय जीवन के नुकसान से बचाने के लिए बिना किसी सुरक्षा के भारी मशीनरी के साथ जमीन खोदी गई थी। इसके अलावा नदी में अनुपचारित सीवेज का निर्वहन किया गया था। इससे पहले पिछले साल फरवरी में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने 2,141.85 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसके तहत ओंकारेश्वर में एक संग्रहालय और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जानी थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!