वैलेंटाइन वीक के बाद कल शुरू होगा एंटी-वैलेंटाइन वीक, मनाई जाती है स्लैप डे समेत ये 6 दिन, देखें पूरी लिस्ट – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी से होती है.
यह 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ समाप्त हो जाता है.
Anti Valentine’s Week 2023: पिछले कुछ दिनों से फिजा में जैसे प्यार ही प्यार बेशुमार छाया हुआ था. लोग प्यार के रंग में डूबे हुए थे और अपने-अपने अंदाज में वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट कर रहे थे. आज वैलेंटाइन डे से इस प्यार भरे सप्ताह का समापन हो गया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एक ऐसे सप्ताह की शुरुआत हो जाती है, जिसमें प्रेम और रोमांस जैसी कोई भावनाएं नहीं होती हैं? जी हां, आज वैलेंटाइन डे के समाप्त होने के बाद कल से शुरू होगा एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine week) मनाने का सिलसिला. इन सात दिनों में कई ऐसे दिन आते हैं, जिसमें प्यार तो नहीं, होता है, बल्कि किक, स्लैप जैसे दिन लोग मनाते हैं. आइए जानते हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक के पूरे सप्ताह क्या-क्या दिन होता है सेलिब्रेट.
कब और क्यों मनाते हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक?
एंटी-वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे खत्म होने के ठीक अगले दिन शुरू होता है. यह 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मनाया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक एक ऐसा ईवेंट है, जिसका प्यार से कोई लेना-देना नहीं होता है. यह सप्ताह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होकर 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर समाप्त होता है. इसके बीच किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे भी सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि, ये वीक भले ही सुनने में बुरा या खराब लगे, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है. कुछ कपल्स तो इस पूरे सप्ताह को मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. हालाकि, 21 फरवरी को पड़ने वाला ब्रेकअप डे थोड़ा उदास करने वाला हो सकता है. खासकर उनके लिए जिनका ब्रेकअप हो गया हो.
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे के बाद जानें कब है स्लैप डे, ब्रेकअप डे!
15 फरवरी को स्लैप डे
हर साल 15 फरवरी को एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है. दरअसल, स्लैप डे आपके पूर्व बेवफा बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड द्वारा दिए गए दर्द, स्ट्रेस को दूर करने के लिए मनाया जाता है. उन बुरे और बीते हुए लम्हों, अनुभवों को अलविदा कहने का समय होता है.
16 फरवरी को किक डे
एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन किक डे मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि लोग इस दिन अपने एक्स-पार्टनर की सभी नकारात्मकता और अप्रिय भावनाओं को अपनी जिंदगी से किक मार कर बाहर निकाल देते हैं.
17 फरवरी को परफ्यूम डे
परफ्यूम डे 17 फरवरी को मनाया जाता है. यह एंटी-वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन है. यह दिन खुद को प्यार, पैम्पर करने और मौज-मस्ती करने के बारे में है. परफ्यूम डे के दिन आप जितनी मस्ती करनी चाहें कर सकते हैं. अपनी पसंदीदा परफ्यूम लगाकर कहीं घूम-फिर सकते हैं.
18 फरवरी को फ्लर्ट डे
फ्लर्ट डे एंटी-वैलेंटाइन डे का चौथा दिन है. इस दिन आप किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. यह किसी से जुड़ने और उसे जानने का एक तरीका हो सकता है. हालांकि, इसका नाम फ्लर्ट डे है, इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी से फ्लर्ट करना शुरू कर दें.
19 फरवरी को कन्फेशन डे
19 फरवरी को कन्फेशन डे सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन आपको अपने प्रिय, पार्टनर, जीवनसाथी से अपनी बात कहने का बेहतरीन मौका देता है. यदि आपका कोई साथी है, तो आप अपनी पिछली गलतियों के लिए उनसे क्षमा भी मांग सकते हैं. साथ ही भविष्य में ऐसी कोई भी गलती ना करने का संकल्प ले सकते हैं, जो आपके पार्टनर को हर्ट करे.
20 फरवरी को मिसिंग डे
मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन डे का यह छठा दिन है. यदि आपको किसी से बेहद प्यार है, कोई आपके दिल के करीब है और आप उसे बहुत मिस करते हैं, याद करते हैं, तो यह दिन ये जताने का मौका देता है कि आपको उसकी कितनी परवाह है और आप उसे कितना मिस करते हैं.
21 फरवरी को ब्रेकअप डे
एंटी-वैलेंटाइन डे ब्रेकअप डे के साथ समाप्त हो जाता है. यह पूरे सप्ताह में सातवें दिन पड़ता है. इस वर्ष यह मंगलवार को पड़ रहा है. ब्रेकअप डे इस धारणा पर जोर देता है कि भले चीजें बदल रही हों, बावजूद इसके जीवन और जीने की इच्छा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 20:00 IST
Source link