नोट में दावा- हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते; परिजन ने लगाया हत्या का आरोप | The note claims- We cannot live without each other; Family alleges murder

गुनाएक घंटा पहले
गुना में कॉन्वेंट स्कूल में छात्रा को गोली मारने वाले युवक ने सुसाइड किया था। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया। परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। इधर, युवक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें दावा किया गया है- हम दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। परिवार वाले शादी नहीं होने दे रहे थे, इसलिए जान दे रहा हूं। वहीं, लड़की ने दबाव बनाने की बात कही थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
ये लिखा है नोट में
“मैं और लड़की शादी करना चाहते हैं। उसके माता-पिता, भाई शादी नहीं होने दे रहे। हम एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकते। हम खुशी से मर रहे हैं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। सॉरी। हम दोनों परेशान हो गए थे। सॉरी। उसके पापा-मम्मी की गलती नहीं है। मेरे पास किसी का कर्ज नहीं है। राज से 18 हजार रुपए लेने हैं। मेरा मोबाइल भी उसी के पास है, उससे ले लेना। हम दोनों का सच्चा प्यार है। एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। सॉरी।”
स्कूल में लगे सीसीटीवी में आरोपी हाथ में कट्टा लेकर स्कूल के अंदर जाता दिख रहा है।
लड़की ने लगाया दबाव बनाने का आरोप
रविवार को स्कूल ग्राउंड में 12वीं के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। यहां मैं भी दोस्तों के साथ मौजूद थी। दोपहर करीब 4 बजे की बात है। एक बच्चे ने मुझे आकर कहा कि स्कूल के गेट के बाहर कोई बुला रहा है। मैं जब बाहर पहुंची, तो शहरोक का ही रहने वाला राहुल कुशवाह (20) खड़ा था। वह मुझ पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था। मैं बात करना नहीं चाहती थी। इसी दौरान मैंने उसकी जेब में रखा कट्टा देख लिया। यह देख मैं स्कूल के गेट के अंदर चली आई और भाई को कॉल करने लगी। इसी बीच, राहुल स्कूल के गेट के अंदर घुसा और पीछे से गोली चला दी। गोली मेरे हाथ के पास से गुजर गई। गोली के छर्रे मेरे हाथ में लगे। आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। राहुल कट्टे को छोड़कर फरार हो गया।’ लड़की ने कहा कि राहुल आए दिन परेशान करता है। वह बात करने की जिद करता है। एक-दो बार मैंने उससे बात कर ली। इस बात का घर पर पता चला, तो बात करना बंद कर दिया। फिर भी वह बात करने की जिद करता है। राहुल ने धमकी दी कि बात नहीं करोगी तो या तेरे भाइयों को मार दूंगा, या फिर तुझे मार डालूंगा। ‘
पढ़िए, राज नाम के इस लड़के ने क्या कहा…

आरोपी राहुल कुशवाह के दोस्त रहे राज ने बताया कि वह राहुल को बाइक से स्कूल लेकर पहुंचा था। राज के मुताबिक राहुल ने उसे गन पाइंट पर ऐसा करने को मजबूर किया।
‘उसने (राहुल) ने दोपहर में मुझे बस स्टैंड बुलाया। वह मेरा दोस्त रहा है। उसे मुझे पहले के कुछ पैसे देने थे। मैं बस स्टैंड पहुंचा, तो उसने कहा कि चलो यहां नहीं, होटल में बात करेंगे। होटल पहुंचकर उसने शराब पी। मेरी कनपटी पर बंदूक अड़ा दी। बोला- मुझे उस लड़की के पास लेकर चल। अगर नहीं चला, तो तुझे मार दूंगा। मैं डर गया। मैं उसे स्कूल लेकर पहुंचा। वहां उसने पता नहीं क्या किया। बाहर आकर फिर कहा कि अब मुझे हाइवे पर छोड़ कर आ। फिर मैंने उसे हाइवे पर छोड़ा। इसके बाद मैंने मम्मी को फोन किया। राज ने कहा कि राहुल पहले मेरा दोस्त था, लेकिन पेमेंट के चक्कर में उससे मेरी लड़ाई हो गई थी’।
रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर फोटोज किए अपलोड
युवक के परिवार वालों ने कुछ बिल मीडिया और पुलिस को दिए हैं। एक रेस्टोरेंट के दो बिल हैं। इनमें एक बिल रविवार का है, जिसके बारे में राज ने भी बताया था। होटल में राहुल ने आलू के परांठे, पापड़, दाल, रोटी खाई। इनका ही बिल था। इसी के साथ एक बिल ज्वेलरी शॉप का मिला। इसमे 23 जून को उसने एक रिंग खरीदी गई थी। युवक के परिवार वालों का कहना है कि रिंग उसने लड़की के लिए खरीदी थी।
घटना से पहले राहुल ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी अपलोड की हैं, जिनमें वह लड़की के साथ दिख रहा है। परिवार वालों का दावा है कि राहुल की हत्या की गई है। उसके माथे पर चोट है। शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया। CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी राहुल कुशवाह की तस्वीर। राहुल ने स्कूल में घुसकर 12वीं की छात्रा पर कट्टे से गोली चलाई। इसमें लड़की घायल हो गई।
ये है मामला
रविवार दोपहर नजूल कॉलोनी स्थित डीएनडी कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। दोपहर करीब 4 बजे राहुल कुशवाह (20) नाम का युवक स्कूल आया। उसने 12वीं की छात्रा को बाहर बुलाया। वह लड़की पर बात करने का दबाव बना रहा था, बात नहीं मानने पर गुस्साए राहुल ने स्कूल के अंदर घुसकर कट्टे से लड़की पर गोली चला दी। अच्छी बात ये रही कि गोली छात्रा के पास से गुजर गई। हाथ में छर्रे लगने से छात्रा घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि घटना के 5 घंटे बाद रात करीब 9 बजे आरोपी राहुल कुशवाह शहर से करीब 10 से 11 किलोमीटर दूर महुगढ़ा में रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है।
Source link