Fixed Deposit: यस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा

हाइलाइट्स
यस बैंक की एफडी के साथ 7% तक ब्याज कमाने का मौका.
यस बैंक की नई एफडी दरें 5 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं.
एफडी की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक.
नई दिल्ली. अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट (FD) में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम रकम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्याज की नई दरें 5 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं.
बदलाव के बाद बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 120 महीनों में मैच्योर होने वाली जमा पर आम जनता के लिए 3.25 फीसदी से 6.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है. एक साल से 3 साल के बीच की मैच्योरिटी वाली जमा राशियों पर अब आम जनता को अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
यस बैंक की एफडी दरें
ब्याज दरों में बदलाव के बाद यस बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.70 फीसदी, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.10 फीसदी, 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 181 दिन से 271 दिन की एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. अब यस बैंक 272 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी, 1 साल से 36 महीने की एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी और 36 महीने से 120 महीने की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD में निवेश का बेहतरीन मौका, यह बैंक दे रहा 8.25% तक ब्याज
RBI ने लगातार चौथी बार बढ़ाई है रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई है. अब रेपो रेट 5.90 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 30 सितंबर को आरबीआई की एमपीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Interest Rates, Money Making Tips, Yes Bank
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 18:36 IST
Source link