मध्यप्रदेश
अशोका गार्डन, दानिश नगर, बुधवारा, इतवारा, प्रगति नगर में मेंटेनेस; सप्लाई नहीं | Maintenance at Ashoka Garden, Danish Nagar, Budhwara, Itwara, Pragati Nagar; not supply

भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में शनिवार, 11 फरवरी को 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।
जो इलाके प्रभावित होंगे, उनमें दानिश नगर, निहाल होम्स, सागर रॉयल विला, हाथी खाना, बुधवारा, इतवारा, चिंतामन, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रायसेन रोड, अशोका गार्डन, प्रगति नगर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। ऐसे में जनता से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
खबरें और भी हैं…
Source link