Ram temple finally taking shape dream of crores of devotees coming true see photos on news18

सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. मंदिर के प्रथम पेज का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम भक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर रूबरू कराता रहता है.
दिन और रात लगातार प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की स्थिति की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए राम भक्तों से साझा की है. चंपत राय के मुताबिक भगवान राम का मंदिर अब दिव्य स्वरूप में दिखाई देने लगा है. मंदिर को आकार देने के लिए स्तंभों को लगाया जा रहा है. इसके अलावा, इन स्तंभों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
आपके शहर से (अयोध्या)
स्तंभ लगने के बाद मंदिर का आकार स्पष्ट दिखाई दे रहा है. इसके बाद, एक-एक पत्थरों को जोड़कर हाथ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मंदिर निर्माण के साथ परकोटे का भी निर्माण शुरू हो गया है. गर्भ गृह के चारों तरफ लगभग 800 मीटर की परिधि में परकोटा बनाया जाएगा जिसमें भगवान राम के जीवन से जुड़े हुए लोग माता अन्नपूर्णा, भगवान शंकर, बजरंगबली समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे.
बता दें कि, दिसंबर 2023 तक भगवान राम का गर्भ गृह बन कर तैयार होगा, और जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के दिन भगवान राम अपने दिव्य मंदिर के भव्य गर्भ गृह में राम भक्तों को दर्शन देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Champat rai, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 21:41 IST
Source link