पत्नी से बनवाई मछली की सब्जी, शराब के नशे में लगी तीखी, लट्ठ से पीटकर हत्या | Wife made fish curry, got drunk and got drunk, beaten to death with a stick

खंडवाएक घंटा पहले
घटनास्थल पर पहुंची थी मूंदी पुलिस।
खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के कुमारियाखेड़ा गांव में पति-पत्नी के विवाद का एक अजीब मामला सामने आया है। पत्नी ने नॉनवेज (मछली की सब्जी) में मिर्ची ज्यादा डाल दी। इसी बात पर शराबी पति आग-बबूला हो गया। उसने पत्नी से मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति जगदीश को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई ब्रजभूषण हिर्वे के अनुसार, खाना खाने के दौरान नॉनवेज में मिर्ची ज्यादा लगी तो आरोपी जगदीश उसकी पत्नी सुमित्राबाई से गाली-गलौज करने लगा। पत्नी भी नशे में थी, उसने पति को कोई चीज फेंककर मार दी, इस बात से गुस्साए पति ने सुमित्राबाई की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल सुमित्रा बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच नॉनवेज में मिर्ची ज्यादा होने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति जगदीश ने पत्नी सुमित्राबाई से मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलने के तुरंत बाद मूंदी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पति जगदीश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link