वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक FD पर मिलेगा 8.8 फीसदी ब्याज, सरकार ने भी दी सौगात

हाइलाइट्स
बंधन बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 8 से 8.8 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं.
सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी है.
बजट में SCSS में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये हुई.
नई दिल्ली. बजट 2023 (Budget 2023) पेश होने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी आर्थिक राहत और फायदा दोनों मिले हैं. आम बजट में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) के तहत निवेश की सीमा बढ़ाने के कुछ दिनों बाद, अब बैंकों ने बड़े जमाकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. इससे सीनियर सिटीजंस को दोहरा लाभ मिल रहा है.
फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का ऐलान करने वाले बैंकों में बंधन बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
अब एफडी पर 8.80% तक ब्याज
बंधन बैंक ने सोमवार को फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक ने बताया कि संशोधित दरें 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी. नई दरें 6 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. हालांकि, ये नई दरें सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध होंगी. बंधन बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 600 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 8.5% का उच्चतम ब्याज दे रहा है, जबकि बैंक गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 8% है.
ये भी पढ़ें- बैंक बांट रहे ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, अब एफडी पर पाएं 8-9% तक ब्याज, देखिए बैंकों की लिस्ट
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी रेगुलर फिक्सड डिपॉजिट और 6 फरवरी, 2023 से एफडी प्लस स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. वहीं, जना बैंक 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी रेकरिंग डिपॉजिट पर भी वरिष्ठ नागरिकों को 8.8% तक ब्याज की पेशकश कर रहा है.
जना बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 3 साल की एफडी पर 8.8% तक ब्याज दे रहा है, जबकि गैर-वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए यह दर 8.10% है. वहीं, ग्राहक 2-3 साल से अधिक की अवधि की एफडी प्लस पर ब्याज के तौर पर 8.25% का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
बजट में वित्त मंत्री ने दी बड़ी राहत
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है. यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजना है. यह योजना 2004 में शुरू की गई थी.
इसका उद्देश्य रिटायर्ड लोगों को वित्तीय सहायता देना है. देश भर में कई बैंक और डाकघर में इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर ब्याज दर बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Fixed deposits, Money Making Tips, Senior citizen savings scheme, Senior Citizens
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 15:32 IST
Source link