Chhatarpur:लोन की किश्त न चुकाने पर बैंककर्मियों ने लोनधारक को सरेआम पीटा, धमकी भी दी – Chhatarpur Bank Employees Publicly Beat Up The Borrower For Not Paying The Loan Installment

पीड़ित रमेश साहू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर में AU बैंक के कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला जिला मुख्यालय सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां लोन धारक रमेश साहू को किस्त जमा न करने को लेकर बैंक कर्मचारियों द्वारा सरेआम पीटा गया है।
मारपीट की घटना सिविल लाइन थाना इलाके के सटई रोड स्थित प्रशांत टेंट हाउस के पास की है। पीड़ित रमेश साहू ने बताया, वह AU बैंक से लोन लिए हुए था। कुछ परेशानी के कारण वह लोन की किस्त नहीं जमा कर सका। इस पर बैंककर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए सरेआम पिटाई की।
बता दें कि पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने बंदूक से उड़ा देने की धमकी भी दी है, जिसकी शिकायत करने पीड़ित सिविल लाइन थाने पहुंचा।
Source link