मध्यप्रदेश

बिजली ग्रिड के कंट्रोल रूम में लटका कर्मचारी, उधर, बैंक गार्ड की पत्नी ने लगाया फंदा | Employee hanged in the control room of the power grid, on the other hand, the bank guard’s wife hanged herself

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Employee Hanged In The Control Room Of The Power Grid, On The Other Hand, The Bank Guard’s Wife Hanged Herself

खंडवा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा के गांव बमनगांव में मंगलवार सुबह एक युवक व एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिजली ग्रिड के कर्मचारी युवक ने सुसाइड नोट में स्वयं को मौत का जिम्मेदार बताया। वही, महिला के सुसाइड कारणों का खुलासा नहीं हो सका। एक गांव में दोनों घटनाएं अलग-अलग समय पर हुई, पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द किए। मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया गया है।

थाना कोतवाली टीआई बलरामसिंह राठौर का कहना है कि, बमनगांव में सुबह-सुबह सूचना मिली कि, बिजली ग्रिड के कंट्रोल रूम पर एक युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर जाकर स्थिति मर्डर की लगी, क्याेंकि, युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट और युवक के जेब से मिले सुसाइड नोट से प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करना सामने आया है। युवक पास के ही गांव कोंडावत का रहने वाला राजकुमार पिता मोहन पटेल था। मृतक राजकुमार पावर ग्रिड पर आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ था।

इधर, दोपहर 12 बजे के समय उसी बमनगांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 42 वर्षीय मृतिका ललिताबाई पति कमलचंद पटेल ने किन कारणों से आत्महत्या की, यह बात अभी तक सामने नही आई। मृतिका के देवर ने फंदे पर देख उसके भाई को बुलाया। मृतिका का पति कमलचंद खंडवा गया हुआ था, वह शिवाजी चौक स्थित एक निजी बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। उसने बताया कि वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर से सुबह 9 बजे ड्यूटी के लिए निकला था। 17 साल पहले 2005 में ललिताबाई से शादी हुई थी। परिवार में दो बच्चे है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!