दो घंटे की मशक्कत के बाद बचाव दल ने निकाला, जिला अस्पताल में जारी इलाज | After two hours of effort, the rescue team pulled out, treatment continues in the district hospital

- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- After Two Hours Of Effort, The Rescue Team Pulled Out, Treatment Continues In The District Hospital
मंडला23 मिनट पहले
मंडला के समीपस्थ ग्राम बड़ी खैरी स्थित बिनैका रोड़ में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान एक व्यक्ति (मजदूर) मलबे के नीचे दब गया। मलबे में दबा मजदूर रोते हुए मदद की गुहार लगाने लगा। उसे जेसीबी और मजदूरों की मदद से बचाने का प्रयास किया गया। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी के सम्मिलित प्रयासों से लगभग दो घंटों के बाद मजदूर को सकुशल निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया कि बिनैका रोड़ में जेसीबी से सीवर लाइन की खुदाई कार्य के दौरान एक मजदूर नीचे से मिट्टी निकल रहा था। उसी समय उसके ऊपर अचानक से मिट्टी और कंक्रीट का मलबा गिर गया, जिसमें वह दब गया। मजदूर के हाथ और सिर ही नजर आ रहे थे। साथ काम कर रहे मजदूरों की नजर पड़ते ही जेसीबी से खुदाई रोक कर वे सभी मलबे में दबे मजदूर को निकालने में जुट गए। मजदूर का नाम गोविंद पिता अमृत मंडल निवासी पश्चिम बंगाल बताया गया है।
अस्पताल में इलाज जारी
स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ की टीम में जुट गई। सभी के सम्मिलित प्रयासों से मजदूर को लगभग शाम 5 बजे सकुशल निकाल लिया गया है। उसे तुरंत ही एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।


Source link