कलेक्टर ने कहा- सशक्त, सतर्क और जागरूक बनें | Collector said- be strong, alert and aware

अनूपपुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया। इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने लोगों को संबोधित किया। सभी को भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन के बिना निर्भीकता होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। उत्कृष्ठ काम करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है। इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं की सहूलियत के लिए आयोग द्वारा आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है। हर मतदाता का दायित्व है कि वह अपने वोटर आईडी हेतु आवेदन करे एवं नए पते में अपना नाम जुड़वाए।



Source link