यूक्रेन के खिलाफ जंग के लिए पुतिन का प्लान B! 5 लाख सैनिकों को युद्ध में भेजने की तैयारी

हाइलाइट्स
यूक्रेन जंग के लिए पुतिन ने प्लान बी तैयार किया.
जबरन भर्ती किए गए 5 लाख सैनिकों को भेजा जाएगा यूक्रेन.
पुतिन ने इसके लिए सीक्रेट रुप से कानून में बदलाव की तैयारी की.
मॉस्को. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस युद्ध को 1 साल पूरा होने वाला है. लेकिन समझौता की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस बीच अब रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए अब नए सिरे से तैयारी कर रहा है, जिसके लिए जबरन सेना में भर्ती किये गए 5 लाख लोगों को युद्ध में भेजने का प्लान तैयार हो गया है. आशंका जताई गयी है कि चुपके से पुतिन ने कानून में बदलावर करने की तैयारी भी कर ली है. रूसी सरकार ने चुपके से तीन और उससे अधिक बच्चों के पिताओं को लामबंदी यानी कि सेना में जाने से छूट देने वाले नियम को हटा दिया है.
देश छोड़कर जाने वालों की संपति होगी जब्त
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सरकार उन व्यक्तियों की संपत्ति को जब्त करने की भी तैयारी कर रही है, जो युद्ध के प्रयास में शामिल होने से बचने के लिए विदेश भाग गए हैं. बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में जब आम लोगों को सेना में जबरन भेजा जाने लगा तो लोग देश छोड़कर भागना शुरू कर दिये थे. हालात ऐसे हो गए थे कि सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया था कि टिकट बुक करते वक्त गृह मंत्रालय से किसी दूसरे देश जाने की अनुमति पत्र दिखाना पड़ेगा.
मार्शल लॉ की बात को लेकर उड़ रही है अफवाह
द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को के मेयर के कार्यालय में लोगों की सेना में भर्ती कराने के लिए अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने को कहा गया है. साथ ही कुछ कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. वहीं देश में मार्शल लॉ की बात को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों के बाद भी डर फैल गया है. हालांकि क्रेमलिन ने इस तरह के किसी भी खबरों से इनकार किया है. बता दें कि लामबंदी होने के चलते यानी कि सेना में लोगों के भर्ती होने से यूक्रेन के साथ युद्ध और लंबा चल सकता है. जबकि शुरुआत में क्रेमलिन को उम्मीद थी कि अब युद्ध कुछ और दिन ही चलेगा.
यूक्रेन के साथ एक साल और चल सकता है युद्ध
रक्षा सलाहकार रोचन के प्रमुख कोनराड मुज्यका ने द टेलीग्राफ को बताया, ‘अगर रूस लामबंदी की एक और लहर की घोषणा करता है और अपने सशस्त्र बलों को बढ़ाता है तो यूक्रेन के साथ एक साल और युद्ध चल सकता है.’ सितंबर में अग्रिम पंक्ति में भेजे गए 320,000 में से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 18:36 IST
Source link