मध्यप्रदेश

Mp News:कलेक्टर ने पेश की स्वच्छता की मिसाल, महीनों से जाम नाले को फावड़े से किया साफ, लोगों से की ये अपील – Narmdapuram Collector Set An Example Of Cleanliness Cleared The Jammed Drain With A Shovel For Months

नर्मदापुरम को स्वच्छता में आगे लाने के लिए नगरपालिका का विशेष स्वच्छता अभियान तेजी से जारी हैं, जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह औचक नगर भ्रमण पर निकले। कलेक्टर ने नगर के फेफरताल क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने फावड़ा उठाकर जाम पड़े नाले की सफाई की साथ ही कलेक्टर ने नगरवासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया।

कलेक्टर ने नगरपालिका के अमले को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर के प्रमुख नाले-नालियों और ऐसे स्थान जहां लगातार गंदगी बनी रहती है। वहां सघन साफ-सफाई करें।

 

इसके अलावा कलेक्टर ने वॉर्ड में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। वॉर्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए पूछा कि नगर पालिका का स्वच्छता वाहन आता या नहीं। लोगों ने बताया कि वाहन आता है लेकिन देरी से आने कारण वॉर्ड के लोग यहां वहां कचरा डाल देते हैं। जिस पर कलेक्टर  ने समय पर स्वच्छता वाहन वॉर्डों में भेजने के निर्देश नगर पालिका को दिए। कलेक्टर  ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें। स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी, तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा।

स्वच्छता अभियान से नगर की समाजसेवी संस्था, संगठन व नगरवासियों को भी जोड़ें। जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करें। कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, पेयजल सहित स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों पर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

 

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश

चर्चा के दौरान वॉर्ड की एक महिला धनबाई ने बताया कि यहां पर रात में कुछ असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। जिससे काफी परेशानी होती है। जिस पर कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही एक नागरिक सालिग्राम मीना के घर के सामने अमृत योजना के तहत लगे हुए नल से पानी व्यर्थ बह रहा था, उस नल में टोंटी भी नहीं थी। कलेक्टर ने उनसे कहा कि नर्मदा जी का पानी अनमोल है इस तरह व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। कलेक्टर के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, महेंद्र यादव, वार्ड पार्षदों सहित स्वच्छता मित्रों ने शहर के फेफरताल क्षेत्र की सघन सफाई की।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!