Umaria:बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने नवाचार, जिला जेल में संगीत और योग व्यायाम का दिया जा रहा प्रशिक्षण – Innovation To Connect Prisoners With Mainstream Training In Music And Yoga Exercises Being Given In Umaria

उमरिया जिला जेल में सजा काट रहे नौ बंदियों ने हारमोनियम सीखने के लिए नामांकन कराया है। बंदियों की रूचि को देखते हुए सामाजिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम उमरिया की संचालिका बी.के. निशा, शिल्पी और निकिता प्रजापति ने संयुक्त रूप से संगीत शिक्षा देने की जिम्मेदारी ली है। वे सप्ताह में एक दिन जेल में बंदियों को संगीत की शिक्षा दे रही हैं। बंदियों में सीखने की ललक होने से वे नियमित संगीत का अभ्यास कर रहे हैं।
बंदियों को संगीत सिखाने वाली सामाजिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम उमरिया की संचालिका बी.के. निशा ने कहा कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्वरोजगार के माध्यम से जीवन यापन के लिए संगीत अच्छा साधन है। संगीत के माध्यम से वर्तमान में अधिक स्वरोजगार के उपाय एवं अवसर हैं। बंदी जेल से रिहा होकर इसे स्वरोजगार के लिए अपना सकते हैं।
जेल अधीक्षक डी.के.सारस ने बताया कि हारमोनियम के अलावा कैदियों को बैंड प्रशिक्षण, बेन्जो, बांसुरी वादन, तबला और ढोलक सिखाने का प्रशिक्षण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। सकारात्मक सोच से बंदियों की जीवन शैली पर अच्छा असर पड़ेगा। वे अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण लेने और अच्छा कार्य व्यवहार, चाल-चलन, बोल-चाल और व्यस्त रहते हुए जीवन जीने की नई शुरुआत कर रहे हैं। प्रशिक्षण से बंदी भी बेहद खुश हैं।
Source link