अजब गजब
जब भारत पर लगा था बैन तो हिंदुजा ब्रदर्स बने थे संकटमोचक, अब एक लेटर की वजह से भाइयों में छिड़ी ‘जंग’

जीपी के नाम से मशहूर गोपीचंद वही शख्स हैं, जिन्होंने वाजपेयी सरकार की ऐसे समय मदद की थी, जब देश पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, 1998 में वाजपेयी सरकार ने पोकरण में परमाणु परीक्षण किया था, तब पूरी दुनिया ने भारत के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद वाजपेयी सरकार ने हिंदुजा बंधुओं के माध्यम से ही ब्रिटिश सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखा था. अटलजी के प्रमुख सचिव बृजेश मिश्र 4 जून 1998 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलने 10, डाउनिंग स्ट्रीट गए थे. यह मुलाकात भी गोपीचंद हिंदुजा ने ही कराई थी. ब्लेयर, जीपी के बेहद करीब थे और अकसर पत्नी के साथ हिंदुजा परिवार के दीपावली आयोजन में भी शामिल होते थे. जानकार मानते हैं कि उनके प्रयास से ही ब्रिटेन ने भारत पर से प्रतिबंध को हटाया था.
Source link