मध्यप्रदेश

पकड़ा गया हमलावर बाघ:उमरिया के मानपुर परिक्षेत्र में फैला रहा था दहशत, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ पिंजरे में कैद – Terrorist Tiger Imprisoned In Cage In Manpur Area Of Umaria Released In Core Area After Testing

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम खिचकिड़ी में दहशत फैलाने वाले बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ लिया है। रविवार को बाघ को गढरोला गांव के पास देखा गया था, जहां उसने एक जानवर का शिकार किया था, इसी दौरान गश्ती दल ने बाघ को देखा और डॉ. नितिन गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में कैद किया। बाघ के परीक्षण में वह स्वस्थ्य पाया गया, जिसके बाद उसे कोर क्षेत्र के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं, बाघ के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।

बाघ लंबे समय से रिहायशी इलाके में दहशत फैला रहा था, वहीं बाघ के हमले में बीते दिनों एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक की जान चली गई थी। घटना के बाद से ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का अमला बाघ के रेस्क्यू करने में जुटा था करीब छह दिनों से रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी गांव में ही कैंप लगाकर बाघ की तलाश में जुटे थे और हाथियों के दल, पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन, पिंजरा और सुरक्षा श्रमिकों के पैदल गश्ती दल के सहयोग से तलाश में जुटे थे।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!