राजस्थान: गहलोत सरकार 16 जनवरी से करेगी चिंतन, मंत्री पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, ये है पूरा प्लान

हाइलाइट्स
16 और 17 जनवरी दो दिन तक चलेगा चिंतिन शिविर
चार साल की बजट घोषणाओं तथा जन-घोषणा पत्र की क्रियान्विति की समीक्षा होगी
मंत्रियों को विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होगी
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) 16 और 17 जनवरी को चिंतन शिविर करने जा रही है. इस चिंतन शिविर (Chintan Shivir) में पिछले चार बरस की बजट घोषणाओं और जन-घोषणा पत्र की क्रियान्विति की समीक्षा होगी. चिंतन शिविर में सभी मंत्री प्रजेंटेशन के जरिए अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. चिंतन शिविर को लेकर विभागों ने भी अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान में 23 जनवरी से विधानसभा-सत्र शुरू होने जा रहा है. माना जा रहा है कि बजट सत्र में इस बार बड़ी घोषणाएं हो सकती है. लेकिन इससे पहले पुरानी घोषणाओं की वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया जा रहा है ताकि जब बड़ी घोषणाएं की जाए तो साथ में ये भी बताया जा सके कि सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.
राजधानी जयपुर स्थित एचसीएम रीपा में आयोजित चिंतन शिविर में साल 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23 की बजट घोषणाओं तथा जन-घोषणा पत्र की क्रियान्विति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. मंत्रियों के प्रेजेंटेशन में विभागों की वर्षवार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति के साथ ही जन-घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति बताई जाएगी. वहीं प्रगतिरत प्रमुख घोषणाओं की स्थिति और अब तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा
प्रजेंटेशन के लिए अधिकारियों को निर्धारित प्रारुप में और निश्चित टेम्पलेट्स के साथ प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा. चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि इस चिंतन शिविर के जरिए पूरी कैबिनेट मंथन करेगी और कमी पाए जाने पर उसे सुधार किया जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
अधिकारियों को प्रजेंटेशन तैयार कर गुरुवार तक देना होगा
प्रजेंटेशन के लिए विभागों के पास अलग-अलग टाइम स्लॉट होगा. यह संबधित विभाग से जुड़ी घोषणाओं की संख्या के अनुरुप तय किया गया है. अधिकारियों को सभी विभागों का प्रजेंटेशन तैयार कर गुरुवार तक आयोजना विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. इस चिंतन शिविर को लेकर मंत्रियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने बताया कि उनका विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में टॉप के विभागों में शामिल होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 16:58 IST
Source link