खास खबरडेली न्यूज़

ठंड से बचने गोवंशों को पहनाए बोरे-फट्टे:छतरपुर पुलिस की पहल, हादसों से बचने सींगों पर लगाया रेडियम

छतरपुर। शहर की सडक़ों पर आवारा घूमने वाले गौवंश को सर्दी और दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन और मार्गदर्शन में अनूठी पहल की गई है। शनिवार को सीएसपी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर के तीनों थानों ओरछा रोड, सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाना प्रभारी के साथ पन्ना नाका इलाके में आवारा गौवंश को फट्टे बांधकर रेडियम लगाया गया। वहीं रात के समय मवेशियों को गर्मी पहुंचाने की मंशा से चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी भी रखवाई गई है।सीएसपी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार सर्वप्रथम पन्ना नाके पर आवारा गौवंश को गुड़ और आटा से बने लड्डू खिलाए गए। तदुपरांत गौवंश को शीत लहर से बचाने के लिए उनके शरीर पर फट्टे बांधे गए। उन्होंने बताया कि चूंकि इन दिनों सुबह-शाम सडक़ों पर घना कोहरा छा जाता है जिस कारण से वाहन चालक आवारा गौवंश को नहीं देख पाते और सडक़ दुर्घटनाएं हो जाती हैं, जिसके मद्देनजर गौवंश को रेडियम लगाया गया है ताकि वाहन चालक आसानी से जानवरों को देख सकें और वाहन चालक तथा जानवर सुरक्षित रहें। इसके अतिरिक्त नगर पालिका और यातायात थाना प्रभारी आरआई कैलाश पटेल के सहयोग से चौक-चौराहों पर रात के समय अलाव जलाने के लिए लकड़ी भी रखवाई गई है ताकि जानवर इस आग के पास खड़े होकर ठंड से बचाव कर सकें।

इस अभियान में ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू, कोतवाली थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया सहित सीएसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे।

सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गौ वंश को ठंड से बचाने के लिए जगह जगह अलाव का इंतजाम किया गया है। ताकि ऐसे सभी जानवरों को भीषण ठंड से बचाया जा सके। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने कहा कि इंसान तो बता सकता है कि उसे ठंड लग रही है लेकिन जानवर नहीं बता सकता इसलिए एसपी सर के निर्देश पर गौ वंश को ठंड से बचाने यह अभियान चलाया जा रहा है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!