मध्यप्रदेश

Chhatarpur:चोरी किए गए एक लाख की कीमत के बकरा/बकरी 24 घंटे के अंदर बरामद, तीन गिरफ्तार – Chhatarpur Stolen Goat Worth One Lakh Recovered Within 24 Hours

तीन आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

छतरपुर पुलिस ने बकरा/बकरी चोरी के मामले में खुलासा किया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी की गई बकरों और बकरियों को स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद कर लिया है। साथ ही एक महीने पहले हुए चोरी का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, दो जनवरी को खिलान यादव पिता रतिराम यादव निवासी जुनवानी ने शाहगढ़ थाने में एक आवेदन दिया था कि 31 दिसंबर 2022 को रात के समय 12 नग बकरा/बकरियां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई। पुलिस ने मामला धारा-394, 450 और 34 IPC के तहत दर्ज किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की गई बकरा और बकरियों की बरामदगी के लिए पुलिस थाना शाहगढ़, थाना किशनगढ़ और चौकी जटाशंकर के पुलिस स्टाफ को लेकर शाहगढ़-किशनगढ़ के जंगलों में सर्चिंग की गई।

स्कार्पियो में लाल कपड़े से बंधी थीं बकरियां…
इस दौरान थाना किशगनढ़ के पास जंगल में एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी, जिसका नंबर MP04 KG 4444 में 12 नग बकरा/बकरियां जिनके मुंह लाल रंग के कपड़े से बंधे हुए थे। मामले में आरोपी बाले खान (36) ऊर्फ एक्लकस पुत्र सेवक खान निवासी पठा रोड महोबा, शेजर खान ऊर्फ निगम खान ऊर्फ राजू खान (36) पिता फेजर ऊर्फ मजहम खान निवासी साहू पेट्रोल पंप के पास महोबा, अरविन्द (40) पिता रामकरन सक्सेना निवासी सुभाष नगर महोवा उत्तर प्रदेश से तीन जनवरी को पकड़े गए। घटना में प्रयुक्त एक फर्सा, एक सब्बल, एक लाठी जप्त की गई। साथ ही आरोपियों द्वारा एक महीने पहसे किशनगढ़ के ग्राम कदवारा से चोरी की गई बकरियों का भी खुलासा कर गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही मुख्य भूमिका…
कार्रवाई में ASI राजकुमार लिटौरिया थाना प्रभारी शाहगढ़, वीरेन्द्र परस्ते थाना प्रभारी किशनगढ़, ASI जगदीश प्रसाद शिवहरे, ASI राघव प्रसाद पाण्डे थाना किशनगढ़, ASI बीडी यादव चौकी प्रभारी जटाशंकर, प्रधान आरक्षक 690 उमाशंकर मिश्रा, 840 मनोज रैकवार, आरक्षक 773 रतिराम प्रजापति, 1136 पुष्पेन्द्र पटेल, 858 संजय साहू SDOP कार्यालय बिजावर, आरक्षक 427 दयाराम कुर्मी, आरक्षक 246 धर्मेन्द्र पटेल, 1329 श्याम सुन्दर पाठक, 1279 जितेन्द्र थाना किशनगढ़, आरक्षक 1230, लोकेन्द्र, 192 धीरेन्द्रा, उपेन्द्र शुक्ला और 721 धर्मेन्द्र मिश्रा थाना शाहगढ़ की अहम भूमिका रही।

विस्तार

छतरपुर पुलिस ने बकरा/बकरी चोरी के मामले में खुलासा किया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी की गई बकरों और बकरियों को स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद कर लिया है। साथ ही एक महीने पहले हुए चोरी का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक, दो जनवरी को खिलान यादव पिता रतिराम यादव निवासी जुनवानी ने शाहगढ़ थाने में एक आवेदन दिया था कि 31 दिसंबर 2022 को रात के समय 12 नग बकरा/बकरियां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई। पुलिस ने मामला धारा-394, 450 और 34 IPC के तहत दर्ज किया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की गई बकरा और बकरियों की बरामदगी के लिए पुलिस थाना शाहगढ़, थाना किशनगढ़ और चौकी जटाशंकर के पुलिस स्टाफ को लेकर शाहगढ़-किशनगढ़ के जंगलों में सर्चिंग की गई।

स्कार्पियो में लाल कपड़े से बंधी थीं बकरियां…

इस दौरान थाना किशगनढ़ के पास जंगल में एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी, जिसका नंबर MP04 KG 4444 में 12 नग बकरा/बकरियां जिनके मुंह लाल रंग के कपड़े से बंधे हुए थे। मामले में आरोपी बाले खान (36) ऊर्फ एक्लकस पुत्र सेवक खान निवासी पठा रोड महोबा, शेजर खान ऊर्फ निगम खान ऊर्फ राजू खान (36) पिता फेजर ऊर्फ मजहम खान निवासी साहू पेट्रोल पंप के पास महोबा, अरविन्द (40) पिता रामकरन सक्सेना निवासी सुभाष नगर महोवा उत्तर प्रदेश से तीन जनवरी को पकड़े गए। घटना में प्रयुक्त एक फर्सा, एक सब्बल, एक लाठी जप्त की गई। साथ ही आरोपियों द्वारा एक महीने पहसे किशनगढ़ के ग्राम कदवारा से चोरी की गई बकरियों का भी खुलासा कर गिरफ्तार किया गया।

इनकी रही मुख्य भूमिका…

कार्रवाई में ASI राजकुमार लिटौरिया थाना प्रभारी शाहगढ़, वीरेन्द्र परस्ते थाना प्रभारी किशनगढ़, ASI जगदीश प्रसाद शिवहरे, ASI राघव प्रसाद पाण्डे थाना किशनगढ़, ASI बीडी यादव चौकी प्रभारी जटाशंकर, प्रधान आरक्षक 690 उमाशंकर मिश्रा, 840 मनोज रैकवार, आरक्षक 773 रतिराम प्रजापति, 1136 पुष्पेन्द्र पटेल, 858 संजय साहू SDOP कार्यालय बिजावर, आरक्षक 427 दयाराम कुर्मी, आरक्षक 246 धर्मेन्द्र पटेल, 1329 श्याम सुन्दर पाठक, 1279 जितेन्द्र थाना किशनगढ़, आरक्षक 1230, लोकेन्द्र, 192 धीरेन्द्रा, उपेन्द्र शुक्ला और 721 धर्मेन्द्र मिश्रा थाना शाहगढ़ की अहम भूमिका रही।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!