जम्मू-कश्मीरः राजौरी ब्लास्ट में घायल बच्चे लड़ रहे हैं मौत से जंग, कहा- हमारा क्या कसूर था?

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए विस्फोट में घायल तीन बच्चे मौत से जूझ रहे हैं. सोमवार को आतंकवादियों द्वारा किये गए विस्फोट में 14 वर्षीय सेजल, 9 वर्षीय कन्हैया और 10 वर्षीय वंशज गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. रविवार की रात को हुए आंतकी हमले के खिलाफ सोमवार को लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों में ये बच्चे भी शामिल हैं. इस विस्फोट में 4 वर्षीय विहान और 16 वर्षीय समीक्षा की मौत हो गई.
अस्पताल में भर्ती सेजल ने न्यूज18 से बात करते हुए भयानक विस्फोट के पलों को याद करते हुए कहा कि ब्लास्ट के दौरान उसकी बहन समीक्षा उसके पैरों के पास गिरी पड़ी थी. सेजल ने बताया कि वे सोमवार की रात को आतंकवादियों द्वारा अपनी चचेरे भाई दीपक की हत्या के बाद शोक मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने आईईडी लगाकर भारी नुकसान पहुंचाने के लिए जाल बिछाया था. ब्लास्ट में घायल बच्चे सदमे में हैं. बच्चे सवाल पूछते हैं कि उनकी क्या गलती थी, उन्हें क्यों निशाना बनाया गया.
सेजल अपनी बहन समीक्षा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए स्ट्रेचर पर गई थी. वहीं ब्लास्ट में घायल कन्हैया दर्द से अस्पताल के बेड पर छटपटा रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट जिस जगह पर हुआ है, बीती रात आतंकियों ने चार हिंदुओं की हत्या को अंजाम दिया था.
आशंका है कि आतंकियों ने घटना को अंजाम देने के बाद विस्फोट वाली जगह पर आईईडी लगाई होगी. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के ढांगरी गांव में रविवार की रात को हुई फायरिंग की घटना के बाद सोमवार को पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu kashmir, Terrorist attack
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 22:46 IST
Source link